सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर चौपाटियां जनता को करेंगे सुपुर्द
सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर वासियों को दो चौपाटियों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री जयपुर चौपाटी प्रताप नगर, प्रताप एवेन्यू और मानसरोवर चौपाटी का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रताप नगर में निर्माणाधीन कोचिंग हब प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण करेंगे.
राजस्थान: कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान की आज से होगी शुरुआत
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत आज से होगी. आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे. इस सदस्यता अभियान में सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं.
आज से दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर आएंगे वैभव गहलोत
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत आज से दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
राजस्थान: नियमित करने को लेकर पैराटीचर्स का महापड़ाव आज
राजस्थान में नियमितीकरण को लेकर पैराटीचर्स आज महापड़ाव डालेंगे. महापड़ाव में प्रदेश के पैराटीचर्स के परिजन भी शामिल होंगे. वहीं, पैराटीचर्स से शांतिपूर्ण तरीके से सरकार का विरोध करने की अपील की गई है.
आज से होने वाले हैं पांच बड़े बदलाव
दीपावली के त्योहार से पहले आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका लगने जा रहा है. बता दें, 1 नवंबर से कई नियम बदलने जा रहे हैं, जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे. जहां 1 नवंबर से बैकों में पैसा जमा करने और निकालने पर ग्राहकों को शुल्क देना होगा. वहीं, इसी दिन से गैस बुकिंग का तरीका भी बदलने जा रहा है. इसके साथ-साथ रेलवे ने कई ट्रेनों का समय भी बदल दिया है, जो पहली तारीख से प्रभावी होगा.
आज गोवा आएंगे गडकरी, राजमार्ग लिंक और टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोवा पहुंचेंगे और हाईवे लिंक व एक अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूर्वी रेलवे आज उपनगरीय ईएमयू और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा
पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल में अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग छह महीने के बाद आम जनता के लिए सामान्य समय सारिणी के अनुसार उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार से शुरू करेगा. इस दौरान कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
गोवा चुनाव: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज गोवा जाएंगे
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को गोवा के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन आज से 5 नवंबर तक गाम्बिया और सेनेगल की यात्रा पर
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन आज से 5 नवंबर के बीच गाम्बिया और सेनेगल की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के बीच संबंधों और सभी आयामों पर चर्चा करेंगे साथ ही कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं. यह उनकी (मुरलीधरन) दोनों देशों की पहली यात्रा होगी.
दिल्ली में आज से खुल सकेंगे सभी स्कूल, बरतनी होंगी सावधानियां
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में भी सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाने की इजाजत दे दी गई है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि 1 नवम्बर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बच्चों को स्कूल में बुला सकेंगे. हालांकि ये भी कहा गया है कि बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं जिसका पालन करना होगा.