धीरज गुर्जर आज संभालेंगे बीज निगम के चेयरमैन का पद
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिव धीरज गुर्जर आज बीज निगम के चेयरमैन का पद संभालेंगे. बता दें, एआईसीसी के सभी तीनों राजस्थान के सचिव किसी न किसी पद पर आ चुके हैं.
सीएस उषा शर्मा आज लेंगी कलेक्टर्स की बैठक
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा आज जिला कलेक्टर्स की बैठक लेंगी. वे फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति और 2022-23 के बजट की क्रियान्वति पर जिला कलेक्टर्स के साथ चर्चा करेंगी.
UP Assembly Election: आज प्रियंका का तूफानी दौरा
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. जानकारी के अनुसार वे सिद्धार्थनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगती नजर आएंगी. वे यूपी के माता प्रसाद इंटर कॉलेज, इटवा, सिद्धार्थनगर में दोपहर 12 बजे जनसभा करेंगी. इसके बाद 13:30 बजे शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में जनसभा, फिर 14:30 बजे जयपुरिया इंटर कॉलेज से दानिडाला चौराहा, फरेंदा, महाराजगंज में डोर टू डोर अभियान में शामिल होंगी. शाम 4 बजे वे शास्त्री चौक से दक्षिण दरवाजा, बस्ती में डोर टू डोर अभियान करेंगी.
ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था बहाल
होली से पहले ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने एकबार फिर सभी ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही अब सभी रेलगाड़ियों में पहले की तरह अनारक्षित डिब्बों की व्यवस्था होगी. इससे पहले सर्दी के मद्देनजर उत्तर भारत में कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था. फिलहाल अब होली की वजह से रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को फिर बहाल करने का फैसला लिया है. ताकि त्यौहार के मौके पर यात्रियों को दिक्कत न हो.
महा शिवरात्रि पर्व आज
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल महाशिवरात्रि 1 मार्च यानी आज है. महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव की पूजा चार प्रहर में करने का विधान होता है.