राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Jul 9, 2022, 7:00 AM IST

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक शनिवार को जयपुर में होगी. ये बैठक ऐसे समय हो रही है जब हाल ही में राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या का मामला सामने आया है. वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

झुंझुनू: आरएएस की तीन दिवसीय बैठक का समापन आज

झुंझुनू: आरएएस की तीन दिवसीय बैठक का समापन आज

आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक का आज समापन होगा. 7 जुलाई से शुरू हुई बैठक में 45 प्रांत प्रचारक शामिल हुए. जिसमें संगठन के विस्तार, संघ के शताब्दी वर्ष से जुड़े कार्यों और आगामी वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा की गई.

आज से हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में "नो बैग डे"

आज से हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में "नो बैग डे"

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 9 जुलाई से 'नो बैग डे' लागू हो रहा है. जिसके तहत कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना बैग के हर शनिवार को स्कूल आना है. शिक्षा विभाग ने यह नियम हर शनिवार को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को समूहों में बांटा जाएगा और हर शनिवार को अलग-अलग थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

उदयपुर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस की प्रेस वार्ता

उदयपुर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस की प्रेस वार्ता

'आतंकियों से नाता यह रिश्ता क्या कहलाता' स्लोगन के साथ कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में उदयपुर आतंकियों के भाजपा कनेक्शन को राष्ट्रीय मुद्दा बनाएगी. जयपुर में 12:00 बजे कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल इसको लेकर मीडिया से मुखातिब होंगे.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जालोर, बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आज पीएम मोदी से मिलेंगे शिंदे-फडणवीस

आज पीएम मोदी से मिलेंगे शिंदे-फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले दोनों नेताओं ने शुक्रवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

आज जारी होगा जेईई मेन रिजल्ट

आज जारी होगा जेईई मेन रिजल्ट

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही जेईई मेन (JEE Main) के पहले चरण का रिजल्ट जारी किया जाना है. इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2022) के लिए परिणाम दो चरणों में जारी किए जाएंगे.

आज से शुरू होगी यूजीसी नेट 2022 परीक्षा

आज से शुरू होगी यूजीसी नेट 2022 परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा/UGC NET 2022 का आयोजन आज से शुरू हो रहा है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जा चुका है.

श्रीलंका के कई इलाकों में कर्फ्यू

श्रीलंका के कई इलाकों में कर्फ्यू

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज होने वाले व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीलंका की पुलिस ने पश्चिमी प्रांत के कई पुलिस डिवीजनों में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे से अगली सूचना तक कर्फ्यू लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details