राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

rajasthan news today, आज की बड़ी खबरें
राजस्थान और देश दुनिया की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 10, 2021, 7:00 AM IST

जयपुर आएंगे कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, नई कार्यकारिणी की होगी बैठक

जयपुर आएंगे कांग्रेस प्रभारी अजय माकन

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन आज जयपुर आएंगे. वो सुबह 11 बजे दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11:45 बजे जयपुर पहुंचेंगे. माकन दोपहर 3 बजे कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की मीटिंग में हिस्सा लेंगे और रात 8 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देंगे चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा

कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देंगे चिकित्सा मंत्री

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा आजप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देंगे.वो इस संबंध में सुबह 11 बजे राजधानी जयपुर में स्वास्थ्य भवन स्थित सभा कक्ष में प्रेस ब्रीफिंग कर करेंगे.

आज से सीकर में शुरू होगा एबीवीपी का प्रान्त अधिवेशन

शुरू होगा एबीवीपी का प्रान्त अधिवेशन

छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 3 दिवसीय 56वां प्रान्त अधिवेशन आज से सीकर में शुरू होगा. 3 दिन चलने वाले इस अधिवेशन में प्रांत के दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे और संगठन की पिछले एक साल की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही नए साल में संगठन की गतिविधियों की रूपरेखा भी इस अधिवेशन में तय की जाएंगी.

ईंट भट्टों के संचालन पर एनजीटी में होगी सुनवाई

ईंट भट्टों के संचालन पर एनजीटी में होगी सुनवाई

कोरोना के बाद एनजीटी की रोक के चलते ईंट भट्टों पर काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं. सीजन शुरू होने के बाद भी अलवर में ईंट भट्टे बंद हैं. ऐसे में आज एनजीटी में इस मामले पर सुनवाई होगी और 11 जनवरी को ईंट भट्टों के संचालन को लेकर फैसला होगा.

कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को बातचीत बेनतीजा होने के बाद किसानों ने अपनी बैठक बुलाई है. कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार के रुख को लेकर चर्चा की जाएगी.

मृत बच्चों के परिजनों से CM उद्धव करेंगे मुलाकात

मृत बच्चों के परिजनों से सीएम उद्धव करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र के भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने की 10 नवजातों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र सरकार ने मृत बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम उद्धव ठाकरे आज 12 बजे भंडारा जाएंगे और मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे

आज से ब्रिटेन की पहली उड़ान

आज से ब्रिटेन की पहली उड़ान

ब्रिटेन से भारत के लिए यात्री उड़ानों को बहाल होने के साथ ही आज सुबह बेंगलुरु के लिए पहली उड़ान निर्धारित की गई है. इसको लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शनिवार को कहा कि सभी यात्रियों के आगमन पर आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा और इसके लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली गई हैं.

कजाकिस्तान में आज होंगे संसदीय चुनाव

कजाकिस्तान में होंगे संसदीय चुनाव

कजाकिस्तान में आज संसदीय चुनाव होंगे. मजलिस कजाकिस्तान की संसद का लोअर चैम्बर है. इसमें 107 डिप्टी शामिल होते हैं और इनका कार्यकाल 5 साल का होता है. इससे पहले मार्च 2016 में चुनाव हुए थे.

भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का चौथा दिन

भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का चौथा दिन

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच है. आस्ट्रेलिया की पहली पारी के 338 रन के जवाब में टीम इंडिया 244 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.

अभिनेता ऋतिक रोशन का जन्मदिन आज

अभिनेता ऋतिक रोशन का जन्मदिन

10 जनवरी 1974 को जन्में ऋतिक आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहें हैं. ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ऋतिक ने सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी. शादी के 14 साल बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details