बांग्लादेश पीएम शेख हसीना आज आएंगी अजमेर
बांग्लादेश पीएम शेख हसीना आज आएंगी अजमेर बांग्लादेश पीएम शेख हसीना 8 सितंबर को अजमेर आएंगी. अजमेर दौरे के दौरान शेख हसीना सर्किट हाउस और अजमेर दरगाह में रूकेंगी. शेख हसीना सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत के लिए रवाना होंगी. इस दौरान सर्किट हाउस से दरगाह तक मार्ग में पड़ने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी.
राजस्थान दौरे पर जगदीप धनखड़
राजस्थान दौरे पर जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ आज पहली बार राजस्थान आ रहे हैं. प्रदेश दौरे के दौरान वे खाटू श्याम जी का दर्शन भी करेंगे. इस दौरे को लेकर उनके पैतृक गांव झुंझुनूं के किठाना में (Kithana Village of Jhunjhunu) खुशी की लहर है.
मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण आज
मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना का गुरुवार को (housing scheme in Jaipur) लोकार्पण होगा. योजना का लोकार्पण यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे. इस दौरान आवंटियों को फ्लैट की चाबियां सौंपी जाएंगी.
JEE ADVANCED 2022 री-एग्जाम को लेकर सुनवाई
JEE ADVANCED 2022 री-एग्जाम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2022) के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में कई विद्यार्थियों के कंप्यूटर के मॉनिटर पर प्रश्नपत्र 300 फीसदी जूम पर आया था. कोटा के रानपुर स्थित शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे बिहार के छात्र आर्यन गुप्ता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर की है. बॉम्बे हाईकोर्ट में आज इसकी सुनवाई होगी.
सतीश पूनिया का जोधपुर दौरा
सतीश पूनिया का जोधपुर दौरा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. साथ ही एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
11वीं के नॉन प्लॉन दाखिले का तीसरा चरण आज से शुरू
11वीं के नॉन प्लॉन दाखिले का तीसरा चरण आज से शुरू दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं के नॉन प्लॉन दाखिले के लिए तीसरा चरण बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहा है. दाखिले के लिए पंजीकरण का दूसरा चरण 25 अगस्त को समाप्त होने के बाद अब पंजीकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. दाखिले के लिए इच्छुक छात्र 13 तक पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकृत बच्चों को स्कूल आवंटन 14 से 15 सितंबर तक होगा. एक बार स्कूल का आवंटन हो जाने के बाद बदलने की मंजूरी नहीं मिलेगी. आवंटित स्कूल की सूची 16 सितंबर को जारी की जाएगी.
कर्तव्य पथ का पीएम मोदी आज शाम करेंगे उद्घाटन
कर्तव्य पथ का पीएम मोदी आज शाम करेंगे उद्घाटन विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ती है, बुधवार वह इतिहास बन गई. करीब 3.20 किमी लंबा राजपथ नए रंग-रूप में अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार शाम सात बजे इसका उद्घाटन करेंगे. अपने नए रूप में कर्तव्य पथ के आस-पास लाल ग्रेनाइट से करीब 15.5 किमी का वॉकवे बना है. बगल में करीब 19 एकड़ में नहर भी है. इस पर 16 पुल बनाए गए हैं. फूड स्टॉल के साथ दोनों तरफ बैठने का भी इंतजाम है. पूरे क्षेत्र के करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर में फैली हरियाली भी दर्शनीय है.
आज डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे नीरज चोपड़ा
आज डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे नीरज चोपड़ा ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा गुरुवार (आठ सितंबर) को जब प्रतिष्ठित डायमंड लीग के फाइनल उतरेंगे तो उनका लक्ष्य एक और इतिहास बनाना होगा. नीरज ओलंपिक स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप का रजत जीतने वाले पहले भारतीय हैं. लुसान में हुई डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले भी नीरज पहले भारतीय एथलीट बने थे. अब वह डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं.
हिजाब पर बैन को लेकर SC में सुनवाई आज
हिजाब पर बैन को लेकर SC में सुनवाई आज स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर बैन को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
आज भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान
आज भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान एशिया कप में भारत-अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला होगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.