सचिन पायलट का उदयपुर दौरा
सचिन पायलट का उदयपुर दौरा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. आज वे मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
रफीक खान का अजमेर दौरा
राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान आज अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
अर्जुन मेघवाल का बीकानेर दौरा
अर्जुन मेघवाल का बीकानेर दौरा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, कोटा, बूंदी और भीलवाड़ा जिलों में तीव्र मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है.
पीएम मोदी आज अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर में लेंगे भाग
पीएम मोदी आज अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर में लेंगे भाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार होने वाले अरुण जेटली मेमोरियल के लेक्चर में शामिल होंगे. वित्त मंत्रालय 8 जुलाई को इसका आयोजन कर रहा है. खबरों के अनुसार इस लेक्चर के बाद देश में कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव की भी शुरुआत कर दी जाएगी.
दिल्ली में महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे
दिल्ली में महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार को दिल्ली यात्रा पर जाएंगे. पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह राष्ट्रीय राजधानी की उनकी पहली यात्रा है.
ओडिशा में द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू आज ओडिशा में होंगी. यहां वह नवीन पटनायक से समर्थन मांगेंगी. वहीं ओडिशा सरकार ने द्रौपदी मुर्मू के यहां पहुंचने पर राजकीय अतिथि के तौर पर व्यवहार करने का फैसला किया है.
यूपी भाजपा की लखनऊ में बैठक आज
यूपी भाजपा की लखनऊ में बैठक आज लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा के पहले रोडमैप पर शुक्रवार को मंथन किया जाएगा. पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी.
पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई उच्चतम न्यायालय ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर आज (शुक्रवार) सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है. न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा था कि मामले को सीजेआई की मंजूरी के बाद शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.
Conclusion: