राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबर, Top Hindi News
राजस्थान और देश-दुनिया की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 7, 2021, 7:00 AM IST

  • पीएम करेंगे वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर के पहले सेक्शन का लोकार्पण
    पीएम करेंगे वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर के पहले सेक्शन का लोकार्पण करेंगे. हरियाणा के रेवाड़ी से राजस्थान के अजमेर स्थित मदार तक का ये फ्रेट ट्रेन सेक्शन 306 किलोमीटर का है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो डबल स्टैक फ्रेट ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

ये खबरें रहेंगी आज की बड़ी सुर्खियां
  • किसान आंदोलन का आज 43 वां दिन
    किसान आंदोलन में अगले दौर की होगी वार्ता

किसान आंदोलन का आज 43 वां दिन है. किसानों की सरकार से अगले दौर की वार्ता आज प्रस्तावित है. वहीं, आज संयुक्त किसान मोर्चा कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर्स रैली निकालेगा. आज की वार्ता से एक दिन पहले ट्रैक्टर मार्च कर किसान संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन का फैसला लिया है.

  • किसान संगठनों का भारत बंद करने का निर्णय
    किसान संगठनों का भारत बंद

अखिल भारतीय किसान सभा के साथ किसान संगठनों ने आज ग्रामीण भारत बंद करने का निर्णय लिया गया है. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के नेताओं को पत्र लिखकर ग्रामीण भारत बंद को समर्थन देने की अपील की है.

  • राजस्थान विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह आज
    राजस्थान विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह

आज राजस्थान विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दीक्षांत समारोह वर्चुअल रियलिटी मोड पर आयोजित किया जा रहा है. 7 दिसंबर 2020 को ऑनलाइन मोड में हुई सीनेट की खास बैठक में 9 संकायों की कुल 1 लाख 50 हजार 430 डिग्रियों को ग्रेस पास किया गया था.

  • कोटा मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
    कोटा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

कोटा मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा. कोरोना वैक्सीन स्टाफ और पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट्स को भी लगाई जाएगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में वैक्सीनेटर को ट्रेनिंग दी गई है. मेडिकल कॉलेज के चारों अस्पतालों में 18 टीमों को गठित किया गया है. साथ ही 2 टीमें रिजर्व रखी गई हैं.

  • जेईई एडवांस परीक्षा के तारीखों की होगी घोषणा
    केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे जेईई एडवांस परीक्षा के तारीखों की घोषणा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज जेईई एडवांस परीक्षा के तारीखों की घोषणा करेंगे. शिक्षा मंत्री जेईई एडवांस के तारीखों की घोषणा के साथ ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए योग्यता मानदंड की भी घोषणा करेंगे.

  • अर्नब गोस्वामी और अन्य 3 कोर्ट में होंगे पेश
    अर्नब गोस्वामी कोर्ट में होंगे पेश

आर्किटेक्ट अन्वय नाईक की मौत के मामले में अर्नब गोस्वामी व तीन अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कोर्ट में लंबित है. इसी मामले को लेकर आज अर्नब समेत तीनों लोग रायगढ़ के सीजेएम कोर्ट में पेश होंगे. इसके लिए पहले ही रायगड सीजेएम कोर्ट समन जारी कर चुका है.

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा. मेलबर्न टेस्ट की जीत के साथ टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी करने में कामयाब रही है.

  • बिपाशा बसु का 42वां जन्मदिन आज
    बिपाशा बसु का 42वां जन्मदिन

आज बॉलीवुड की बोल्ड ब्युटीफुल अदाकारा बिपाशा बसु का जन्मदिन है. यह बिपाशा का 42वां जन्मदिन है. बिपासा बासु ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में अब्बास की फिल्म 'अजनबी' से की थी.

  • आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज करेंगे बरकतुल्ला खान स्टेडियम का दौरा
    आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का दौरा

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज जोधपुर में बरकतुल्ला खान स्टेडियम का दौरा करेंगे. इसके बाद दोपहर में बाल सरंक्षण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details