राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today
Rajasthan news today

By

Published : Jun 6, 2022, 6:59 AM IST

RBSE: 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम आज

आरबीएसई आज 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी करेगा. 12:15 बजे बोर्ड प्रशासक रिजल्ट जारी करेंगे. 12th कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार और वरिष्ठ उपाध्याय में करीब 4 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

RBSE

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जोधपुर में रैली

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर आज जोधपुर में बड़ी रैली निकाली जाएगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिर्राज सिंह, संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार इसमें भाग लेंगे. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से रैली का आयोजन किया जा रहा है.

जोधपुर में रैली (सांकेतिक तस्वीर)

भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी

कांग्रेस के बाद अब भाजपा अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज दोपहर 2 बजे सभी विधायकों को पार्टी मुख्यालय में बुलाया है. इसके बाद संभवत: 5 बजे आगरा रोड जामडोली स्थित एक होटल रिसोर्ट में विधायकों की बाड़ेबंदी की जा सकती है. भाजपा इस बाड़ेबंदी को प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया है.

भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी

मौसम अपडेट: राजस्थान के 9 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली और टोंक जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना जताई है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान के 9 जिलों में येलो अलर्ट

उत्तराखंड में बस हादसे में 26 की मौत, सीएम शिवराज ने संभाला मोर्चा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई. 30 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी. 26 शव बरामद कर लिए गए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंच गए हैं. वे देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष में जानकारी लेने के बाद बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे.

सीएम शिवराज ने संभाला मोर्चा

ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति पर सुनवाई आज

ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति को लेकर अनशन कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के जिला जज की अदालत में दाखिल श्री आदि विश्वेश्वर की पूजा-पाठ, राग-भोग की अनुमति के प्रार्थना पत्र पर आज सुनवाई होगी. अधिवक्ता रमेश उपाध्याय की ओर से दायर वाद में जिला जज की अदालत में अवकाश के चलते वेकेशन जज से सुनवाई की मांग की गई है.

ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति पर सुनवाई आज

पीएम मोदी आज जन समर्थ पोर्टल करेंगे लॉन्च

पीएम मोदी आज क्रेडिट से जुड़ी सरकारी योजनाओं के लिए 'जन समर्थ पोर्टल' की भी शुरुआत करेंगे. यह सरकार की क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला एकल माध्यम होगा, जो लाभार्थियों को सीधे लोन देने वालों से जोड़ता है. बयान के मुताबिक जन समर्थ पोर्टल का पहला मकसद विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना है.

पीएम मोदी

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी आज

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी आज है. जिसे लेकर पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन ब्लू अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी आज

आज जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबर है. उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है.

उत्तराखंड बोर्ड

दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज सभी पार्टी के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। इसके पूर्व पार्टी की तरफ से रोड शो का आयोजन किया जाएगा. भाजपा ने सभी सांसदों व विधायकों को जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतारा है. दरअसल, भाजपा एमसीडी चुनाव के पहले इसे सेमीफाइनल मानकर चल रही है और यह भी साबित करना चाह रही है कि आप की लहर अब खत्म हो रही है.

उपचुनाव (सांकेतिक तस्वीर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details