राजस्थान प्रवास पर प्रकाश जावड़ेकर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर शनिवार से दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर (Prakash Javadekar Rajasthan Visit) जयपुर आ रहे हैं. इस दौरान वे जयपुर और अजमेर में मोदी@20 बुक से जुड़े प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. शनिवार सुबह प्रकाश जावड़ेकर निम्स यूनिवर्सिटी आमेर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन जयपुर देहात उत्तर भाजपा की ओर से आयोजित करवाया जा रहा है. इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी व देहात अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा भी शामिल होंगे. इसी दिन शाम को प्रकाश जावड़ेकर जयपुर शहर भाजपा की ओर से महावीर स्कूल सभागार में होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भी बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे.
सुधांशु त्रिवेदी का उदयपुर दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
RU में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क
RU के स्नातक पाठ्यक्रमों में द्वितीय और तृतीय वर्ष के ऐसे छात्र जिन्होंने पुनः प्रवेश के लिए अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है, वो आज यानी 3 सितम्बर से 10 सितम्बर के बीच अपना प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा कर (Online admission Fee) सकते हैं.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 5 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.