राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Sep 3, 2022, 7:00 AM IST

राजस्थान प्रवास पर प्रकाश जावड़ेकर

राजस्थान प्रवास पर प्रकाश जावड़ेकर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर शनिवार से दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर (Prakash Javadekar Rajasthan Visit) जयपुर आ रहे हैं. इस दौरान वे जयपुर और अजमेर में मोदी@20 बुक से जुड़े प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. शनिवार सुबह प्रकाश जावड़ेकर निम्स यूनिवर्सिटी आमेर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन जयपुर देहात उत्तर भाजपा की ओर से आयोजित करवाया जा रहा है. इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी व देहात अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा भी शामिल होंगे. इसी दिन शाम को प्रकाश जावड़ेकर जयपुर शहर भाजपा की ओर से महावीर स्कूल सभागार में होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भी बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे.

सुधांशु त्रिवेदी का उदयपुर दौरा

सुधांशु त्रिवेदी का उदयपुर दौरा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

RU में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क

RU में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क

RU के स्नातक पाठ्यक्रमों में द्वितीय और तृतीय वर्ष के ऐसे छात्र जिन्होंने पुनः प्रवेश के लिए अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है, वो आज यानी 3 सितम्बर से 10 सितम्बर के बीच अपना प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा कर (Online admission Fee) सकते हैं.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 5 संभागों में बारिश की संभावना

राजस्थान के 5 संभागों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.

केरल में शाह

केरल में शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल के तिरुवनंतपुरम में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसमें नदी जल बंटवारे, तटीय सुरक्षा, संपर्क और साझा हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

अग्निवीर में आवेदन

अग्निवीर में आवेदन की आखिरी तिथि

सेना भर्ती अग्निवीर (2022-23 ) में ऑनलाइन आवेदन की आज आखिरी तारीख है.

NASA का मून मिशन

NASA का मून मिशन

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) आज आर्टेमिस-1 मून रॉकेट लांच करने का एक और प्रयास करेगी. इससे पहले सोमवार को ये मिशन सफल नहीं हो पाया था.

World Beard Day आज

World Beard Day आज

देश में हर साल 3 सितंबर को वर्ल्ड बियर्ड डे (World Beard Day) मनाया जाता है. बदलते दौर में युवाओं में बियर्ड रखने और इसे स्टाइलिश बनाने का चलन तेजी से दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details