बीडी कल्ला की जनसुनवाई
नियमित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार में मंत्री बीडी कल्ला आज पीसीसी कार्यालय में जन सुनवाई करेंगे.
कांग्रेस सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर
कांग्रेस सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर 1 अगस्त से शुरू हुए कांग्रेस संगठन सेवादल के प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन है. तीन दिवसीय शिविर का आयोजन सिरोही में किया गया है. इसमें देश भर के सेवादल पदाधिकारी सम्मिलित हुए हैं.
सहायक सांख्यिकी परीक्षा मॉडल उत्तर कुंजी
सहायक सांख्यिकी परीक्षा मॉडल उत्तर कुंजी RPSC ने सहायक सांख्यिकी परीक्षा 2021 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है. कैंडिडेट्स को 2 अगस्त यानी आज से 4 अगस्त के बीच का समय आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया गया है.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक
मॉनसून संसद सत्र से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज सुबह 9:30 बजे से होगी. सूत्रों के मुताबिक विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हमलों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा आज
राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा आज विभिन्न विपक्षी दलों की मांगों को ध्यान में रखते हुए आज राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा होगी. आज दोपहर 2 बजे से इस विषय पर सांसद अपना तर्क रखेंगे. कार्यवाही हंगामेदार होगी इसके पूरे आसार हैं.
आज आठ घंटे बंद रहेगा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग
आज आठ घंटे बंद रहेगा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग दादरी में निर्माण कार्य के कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग आज आठ घंटे बंद रहेगा. मेगा ब्लॉक के दौरान यहां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा. निर्माण कार्य को देखते हुए रेलवे ने चार एक्सप्रेस समेत छह पैसेंजर ट्रेन पहले ही रद्द कर दिए हैं जबकि पांच ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं.
ताइवान पहुंचेंगी US हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी
ताइवान पहुंचेंगी US हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी स्व-शासित द्वीप ताइवान का दौरा करने जा रही हैं. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो चीन की धमकियों के बावजूद पेलोसी अधिकारियों के साथ ताइवान यात्रा पर जाएंगी. पेलोसी चार एशियाई देशों की यात्रा कर रही हैं.
पाकिस्तान: इमरान खान पर फैसला
पाकिस्तान: इमरान खान पर फैसला पाक का निर्वाचन आयोग पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से संबंधित विदेशी कोष के मामले में आज अपना बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाएगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स टीम
कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में आज पहली बार भारत की लॉन बॉल्स टीम फाइनल मैच खेलेगी.
नाग पंचमी आज
आज नाग पंचमी है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस दिन नागों की पूजा की जाती है और दूध से उनका अभिषेक किया जाता है. इस दिन शिव भक्त नागों की पूजा करते हैं, उन्हें दूध पिलाते हैं और आशीर्वाद लेते हैं.