हरियाणा कांग्रेस के 30 विधायकों को किया जा सकता है जयपुर शिफ्ट
हरियाणा कांग्रेस के 30 विधायकों को किया जा सकता है जयपुर शिफ्ट राज्यसभा चुनाव में नामंकन के बाद अब कांग्रेस अपने विधायकों को बचाने के लिए (Barricading of MLA in Rajasthan) बाड़ेबंदी में जुट गई है. इस बीच चर्चा है कि हरियाणा कांग्रेस के 30 विधायकों को आज जयपुर शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं राजस्थान के कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों को जयपुर के किसी होटल के साथ ही उदयपुर में भी शिफ्ट किए जाने पर चर्चा चल रही है.
आज से होंगे ये छह बड़े वित्तीय बदलाव
आज से होंगे ये छह बड़े वित्तीय बदलाव जून महीने की पहली तारीख से वित्तीय क्षेत्र में कुछ बड़े बदलाव होंगे. इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इनमें एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कर्ज से लेकर अन्य कई तरह के परिवर्तन होंगे. इसमें होम लोन, पर्सनल लोन सहित अन्य कई बदलाव होंगे जिससे आपको महीने में ज्यादा भुगतान करना होगा.
अयोध्या: राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे CM योगी
राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण के गर्भगृह का आधारशिला एक जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रखेंगे. इसके बाद गर्भगृह का कार्य शुरू हो जाएगा.
गुजरात में शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन
गुजरात में शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन गुजरात में आज से देशभर के शिक्षामंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. दो दिवसीय सम्मेलन 1 और 2 जून को होगा. इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार तथा मंत्रालय के अधिकारी हिस्सा लेंगे.
सिंगर केके का निधन, परिवार को आज सौंपा जाएगा शव
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में मंगलवार देर रात निधन हो गया. वो 53 साल के थे. आज उनके परिजनों को उनका शव सौंपा जाएगा.उनकी पत्नी आज सुबह कोलकाता पहुंचेंगी.
हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामला, आज होगी सुनवाई
हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामला, आज होगी सुनवाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामले (Hemant Soren Mining Lease Case) में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह पहले याचिका के विश्वसनीयता के मुद्दे पर विचार करे और फिर सीएम हेमंत सोरेन के खनन पट्टे और शेल कंपनियों से संबंधित मामले में कानून के अनुसार आगे बढ़े.
यौन उत्पीड़न मामला: अभिनेता विजय बाबू आज लौटेंगे भारत
यौन उत्पीड़न मामला: अभिनेता विजय बाबू आज लौटेंगे भारत केरल हाईकोर्ट मे आज यानी मंगलवार को यौन उत्पीड़न के आरोपी अभिनेता-सह-निर्माता विजय बाबू की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इसी दौरान विजय बाबू के वकील ने कोर्ट को बताया कि वह 1 जून को दुबई से भारत आएंगे. इससे पहले वकील ने अदालत के समक्ष बाबू की वापसी का टिकट पेश किया जिसके अनुसार दुबई से सोमवार के लिए है. लेकिन उन्होंने लंबित अग्रिम जमानत के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ महिला अभिनेत्री पर कथित तौर पर यौन हमला करने और फेसबुक सत्र के दौरान पीड़िता की पहचान जाहिर करने का आरोप है.
जागो अन्ना अभियान: रालेगण सिद्धि में आज ढोल बजाएंगे NGO कार्यकर्ता
गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि में जल्द ही नया आंदोलन शुरू होने वाला है. मगर इस बार आंदोलन अन्ना हजारे नहीं बल्कि दूसरे एनजीओ से जुड़े कार्यकर्ता करने वाले हैं. इन गैर सरकारी संगठनों ने अन्ना हजारे के खिलाफ रालेगण सिद्धि में 'अन्ना जागो' और ढोल बजाओ आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. इन संगठनों का आरोप है कि अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार की नीतियों और महंगाई पर चुप्पी साध रखी है, जबकि यूपीए के शासनकाल में वह राजनीतिक-सामाजिक मुद्दों पर आंदोलन करते रहे. इसलिए एक जून को अन्ना के गांव में हजारों की संख्या में लोग अन्ना जागो अभियान चलाएंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान में मौसम रहेगा शुष्क
राजस्थान में मौसम रहेगा शुष्क मौसम विभाग ने आज कोई चेतावनी जारी नहीं की है. विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही बीकानेर और जोधपुर संभागों में 30-40 किमी अपेक्षाकृत तेज सतही धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है.
क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी आज
क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी आज दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले मंगलवार को दोनों के परिवार वालों ने मेहंदी सेरेमनी में हिस्सा लिया.