राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Apr 1, 2022, 7:00 AM IST

आज से प्रदेश में मुफ्त होगा इलाज

आज से प्रदेश में मुफ्त होगा इलाज

राजस्थान के सभी सरकारी अस्पतालों में आज यानी 1 अप्रैल से मरीजों को निशुल्क इलाज (Free treatment in Rajasthan from 1st April) मिल सकेगा. एमआरआई, सीटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को निशुल्क मिल सकेगी. ओपीडी और आईपीडी भी मरीजों के लिए फ्री होगी.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

सीएम अशोक गहलोत लेंगे समीक्षा बैठक

सीएम अशोक गहलोत लेंगे समीक्षा बैठक

प्रदेश की कानून व्यवस्था के बाद अब सीएम अशोक गहलोत आज बजट क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागों की बैठक लेंगे. सीएम गहलोत आज शाम 4 बजे सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे.

जोधपुर दौरे पर CM

जोधपुर दौरे पर CM

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर आएंगे. इस दौरान वे भारत सेवा संस्थान के दिव्यांग शिविर में भाग लेंगे. साथ ही गहलोत जोधपुर जेडीए अध्यक्ष की राजनीतिक नियुक्ति को लेकर मंथन कर सकते हैं.

यूनेस्को टीम विजिट

यूनेस्को टीम विजिट

यूनेस्को की टीम जयपुर दौरे पर है. टीम आज चारदीवारी क्षेत्र का दौरा करेगी. टीम 9 अप्रैल तक जयपुर में रहेगी. परकोटा क्षेत्र यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल है. यूनेस्को के तय मापदंडों के निरीक्षण के लिए यूनेस्को की टीम जयपुर पहुंची है.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 17 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान के 17 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी, जयपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, नागौर, पाली और चूरू जिलों में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर से अति उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देशभर के करीब 40 छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के गुर बताते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे.

घटेगा AFSPA का दायरा

घटेगा AFSPA का दायरा

केंद्र सरकार ने नगालैंड, असम और मणिपुर में आज से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया है.

लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद

लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद

नया वित्तीय वर्ष 2022-23 बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिनों की छुट्टी के साथ शुरू हो रहा है. आज से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि वीकेंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न छुट्टियों के कारण अप्रैल के पूरे महीने में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. अप्रैल में गुड़ी पड़वा, सरहुल और बैसाखी जैसे त्यौहार होते हैं और कई वर्षगांठ होती हैं, जिसके कारण बैंक की छुट्टियां हैं.

National Highways पर सफर महंगा

National Highways पर सफर महंगा

नेशनल हाईवे पर सफर महंगा हो गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में ₹10 से 65 तक की बढ़ोतरी की है. छोटे वाहनों के लिए ₹10 से 15 जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए ₹65 तक की बढ़ोतरी की गई है. आज से हाईवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी.

IPL 2022 Today: KKR vs PBKS का मैच

KKR vs PBKS का मैच

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details