राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - covid-19 vaccination

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today, Rajasthan latest breaking news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Apr 22, 2021, 7:01 AM IST

  • अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस आज
    अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस आज

दुनिया भर में आज पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा. पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 22 अप्रैल के दिन 'पृथ्वी दिवस' यानि 'अर्थ डे' मनाने की शुरूआत की गई थी. इसे 1970 में शुरू किया गया.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • जन अनुशासन पखवाड़े का चौथा दिन आज, बढ़ाई जाएगी सख्ती
    जन अनुशासन पखवाड़े का चौथा दिन आज, बढ़ाई जाएगी सख्ती

कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रदेश भर में लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़े का आज चौथा दिन है. प्रशासन धीरे-धीरे सख्ती बढ़ा रहा है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा.

  • प्रदेश के सभी स्कूलों में आज से ग्रीष्मावकाश शुरू
    प्रदेश के सभी स्कूलों में आज से ग्रीष्मावकाश शुरू

कोरोना संकट के चलते इस बार सरकार ने करीब 20 दिन पहले ही स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है. प्रदेश में 22 अप्रैल से 6 जून तक सभी स्कूलों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का आदेश पोस्ट कर ट्विटर पर यह जानकारी दी है.

  • मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) आज से होंगे शुरू
    मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) आज से होंगे शुरू

प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 22 अप्रैल से मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) शुरू होंगे. इन कोर्सेज के लिए प्रदेश भर के पांच हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. ट्रिपल आईटी कोटा और कॉलेज आयुक्तालय के बीच स्पेशल कोर्सेज को लेकर पिछले दिनों एमओयू हुआ था.

  • कोरोना को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट कर सकता है सुनवाई
    कोरोना को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट कर सकता है सुनवाई

कोरोना से निपटने, ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवाओं और बिस्तरों के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

  • पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट कर सकता है सुनवाई
    पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट कर सकता है सुनवाई

राउज एवेन्यू कोर्ट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति के मामले में सुनवाई कर सकता है.

  • कोरोना को लेकर हिमाचल कैबिनेट की बैठक
    कोरोना को लेकर हिमाचल कैबिनेट की बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हिमाचल कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. इस दौरान सरकार कई बंदिशें लगाने का निर्णय ले सकती है.

  • झारखंड में आज से एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन
    झारखंड में आज से एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन

झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. आज सुबह 6 बजे से से 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. झारखंड में कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लगाया गया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते 20 अप्रैल को की थी.

  • लेखक चेतन भगत का जन्मदिन आज
    लेखक चेतन भगत का जन्मदिन आज

देश के जाने-माने युवा राइटर चेतन भगत आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. चेतन का जन्म 22 अप्रैल, 1974 को दिल्ली में हुआ था.

  • आरसीबी और राजस्थान के बीच मुकाबला आज
    आरसीबी और राजस्थान के बीच मुकाबला आज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज शाम 7:30 बजे मुंबई में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details