- राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज लेंगे प्रमुख नेताओं से फीडबैक
प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज लेंगे प्रमुख नेताओं से फीडबैक
अजय माकन सोमवार को पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी हैं. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा कई मंत्रियों और पार्टी विधायकों से मुलाकात का कार्यक्रम है.
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - आज 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत बिजली कार्यालय में ज्ञापन देगी बीजेपी
'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत बिजली कार्यालय में ज्ञापन देगी बीजेपी
'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत आज बिजली की मांगों को लेकर प्रदेशभर के सभी मण्डलों में कार्यक्रम होंगे. पार्टी के नेता-कार्यकर्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के दफ्तरों पर 'हल्ला' बोलेंगे.
- कांग्रेस सेवादल नई शिक्षा नीति के विरोध में निकालेगा पैदल मार्च, शाहिद स्मारक पर होगा मौन धरना
शाहिद स्मारक पर होगा मौन धरना
कांग्रेस सेवादल आज नई शिक्षा नीति के विरोध में पैदल मार्च निकालेगा. वहीं इसी के साथ शहिद स्मारक पर मौन धरना भी दिया जाएगा.
- NO SCHOOL-NO FEES की मांग को लेकर संयुक्त अभिभावक समिति ने आज बुलाया बंद
संयुक्त अभिभावक समिति ने आज बुलाया बंद
राजस्थान में संयुक्त अभिभावक समिति के आह्वान पर सोमवार को राज्य में स्वैच्छिक बंद रखा जाएगा. नो स्कूल, नो फीस की मांग को लेकर बंद का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, दुकानदारों और सामाजिक संगठनों के बंद को पूर्ण समर्थन देने की जानकारी सामने आ रही है.
- अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला
अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले सुप्रीम आज अपना फैसला सुनाएगा और इससे जुड़ा आदेश पारित करेगा. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को प्रशांत भूषण की सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
- आज उच्चतम न्यायालय, उद्योगपति विजय माल्या की याचिका पर सुनाएगा फैसला
उद्योगपति विजय माल्या की याचिका पर फैसला
उद्योगपति विजय माल्या की उस याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें अदालत की अवमानना मामले में 2017 में सुनाए गए आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया है. 27 अगस्त को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
- उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आज, डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे वरिष्ठ नेता
उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आज
भाजपा की उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज होगी. जिसमें प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण अस्पताल से डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे.
- आज प्री-डीएलएड परीक्षा, राजस्थान के 3,656 केंद्रों पर 6,69,613 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
राजस्थान में सोमवार को प्री-डीएलएड की परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में 3656 परीक्षा केंद्रों पर 6,69,613 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
- राजस्थान के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश
राजस्थान के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश
प्रदेश कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से अच्छी बारिश के संकेत दिए गए हैं. विभाग की मानें, तो पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान में पाली, जालौर और नागौर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
- राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावनाएं हैं. शनिवार को कुछ देर के लिए जरूर बादल आए लेकिन बारिश नहीं हुई. जिसकी वजह से दिल्ली के लोगों को उमस का सामना करना पड़ा.