आज नहीं रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
आज नहीं रहेगा वीकेंड कर्फ्यू राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस कारण से नगरीय क्षेत्रों में लगने वाला वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त किया जाता है. राजस्थान के नगरीय इलाकों में रविवार को जन अनुशासन कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा. राज्य सरकार ने शहीद दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए यह फैसला किया है. राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी से जन अनुशासन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया था जो शनिवार रात 11 बजे से सोमवार प्रातः पांच बजे तक लागू रहता है.
राजस्थान में 30 नहीं अब 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
राजस्थान में 30 नहीं अब 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल सभी राज्य एहतियात बरत रहे हैं और कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. इसी क्रम में राजस्थान के सभी स्कूलों को 30 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार अब स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे.
सतीश पूनिया का आज पंजाब दौरा
सतीश पूनिया का आज पंजाब दौरा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया चार जिलों के अपने इस प्रवास कार्यक्रम के बीच ही 30 जनवरी को पंजाब दौरे पर भी रहेंगे, जहां वे अबोहर में प्रवासी राजस्थानी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। 31 जनवरी तक प्रवास कार्यक्रम संपन्न करने के बाद वे 1 फरवरी को बीकानेर से जयपुर लौट आएंगे.
मासिक शिवरात्रि आज, इस तरह करें व्रत, जानें शुभ मुहूर्त
हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पावन पर्व (Masik Shivratri Festival 2022) मनाया जाता है. माघ मास में ये व्रत 30 जनवरी दिन रविवार को है. हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है. इस दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. इस आसान विधि से आप भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं.
महात्मा गांधी की याद में शहीद दिवस मनाया जाएगा
महात्मा गांधी की याद में शहीद दिवस मनाया जाएगा शहीद दिवस आज आज देशभर में महात्मा गांधी की याद में शहीद दिवस मनाया जाएगा. 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को बिड़ला हाउस में हत्या कर दी गई थी. 'बापू' को सम्मान देने के लिए, शहीद दिवस हर साल 30 जनवरी को मनाया जाता है.
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में विपक्ष का सहयोग मांगे जाने की संभावना है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी के पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. इसके बाद सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.
राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF के 'ऑपरेशन सर्द हवा' का आज आखिरी दिन
'ऑपरेशन सर्द हवा' का आज आखिरी दिन पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सीमा सुरक्षा बल का 'ऑपरेशन सर्द हवा' आज आखिरी दिन है. ऑपरेशन सर्द हवा के लिए बीकानेर के सेक्टर मुख्यालय से सीमा पर बीएसएफ की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी भी सीमा पर पहुंचे हैं.
पर्यटक आज से सरिस्का में कर सकेंगे सफारी, लेकिन बाला किला बफर जोन रहेगा बंद
पर्यटक आज से सरिस्का में कर सकेंगे सफारी रविवार की छुट्टी के दिन अब पर्यटकों को सरिस्का में सफारी का मौका मिल सकेगा. वीकेंड कर्फ्यू के चलते सरकार के आदेश पर सरिस्का को रविवार के दिन बंद कर दिया गया था, लेकिन सरकार ने फिर से नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र से विकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है. ऐसे में पर्यटकों के लिए रविवार को भी सरिस्का खोल दिया गया है जबकि बाला किला बफर जोन में सफारी पर अब भी पाबंदी रहेगी.