राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 30 अप्रैल 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Apr 30, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Apr 30, 2022, 7:07 AM IST

मौसम अपडेट: राजस्थान के 15 जिलों में लू का अलर्ट

राजस्थान के 15 जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 15 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर जिलों में उष्ण लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की मौजूदगी में मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

एम्स से डिस्चार्ज होंगे लालू

एम्स से डिस्चार्ज होंगे लालू

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होंगे. उनका किडनी और हार्ट की समस्या के चलते इलाज चल रहा था. डिस्चार्ज होकर वह सीधे दिल्ली स्थित अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर जाएंगे.

राणा दंपती की जमानत पर सुनवाई

राणा दंपती की जमानत पर सुनवाई

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था.

खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स

खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स

उत्तराखंड की 40 प्लस और 50 प्लस पुरुषों की फुटबॉल टीम और एथलेटिक्स की टीमें आज से दिल्ली में आयोजित होने जा रहे खेलो मास्टर्स गेम्स नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में करेंगे. प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेडसर इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली होंगे.

सूर्यग्रहण व शनि अमावस्या

सूर्यग्रहण व शनि अमावस्या

साल का पहला सूर्यग्रहण आज लग रहा है. इस दिन शनि अमावस्या का योग भी बन रहा है. शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या या शनिचरी अमावस्या भी कहा जाता है. ज्योतिष के दृष्टिकोण से सूर्यग्रहण और शनि अमावस्या का एक ही दिन पड़ना बेहद शुभ माना जा रहा है.

खगोलीय घटना

खगोलीय घटना

आज रात अद्भुत खगोलीय घटनाओं की रात रहेगी. सौरमंडल के दो खूबसूरत ग्रह शुक्र (वीनस) व बृहस्पति (जूपिटर) ग्रह का मिलन होगा. वहीं मंगल (मार्स) व शनि (सैटर्न) इनके करीब कतारबद्ध नजर आएंगे. इन सभी ग्रहों को नग्न आंखों से देखा जा सकेगा.

IPL 2022: डबल हेडर मुकाबले आज

IPL 2022: डबल हेडर मुकाबले आज

आईपीएल में आज दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच आरसीबी और गुजरात टाइटन्स तो दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम मुबंई इंडियन्स के बीच होगा.

Last Updated : Apr 30, 2022, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details