- आज आर्थिक सुधारों के लिए बनी कमेटी की बैठक लेंगे मुख्यसचिव
आज आर्थिक सुधारों के लिए बनी कमेटी की बैठक लेंगे मुख्यसचिव
कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए आर्थिक सुधार कमेटी की आज बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यसचिव DB गुप्ता करेंगे. बैठक में कोरोना काल में चौपट हो गए उद्योग धंधों को फिर से कैसे उबारा जाए इसको लेकर चर्चा होगी.
राजस्थान और देश की बड़ी खबरें - UDH मिनिस्टर शांति धारीवाल की कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
UDH मिनिस्टर शांति धारीवाल आज कोरोना वायरस जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 29 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. जिसमें वो कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत संदेश देंगे.
- आज राजस्थान में होंगे उपसरपंच के चुनाव
आज राजस्थान में होंगे उपसरपंच के चुनाव
28 सितंबर को प्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव संपन्न हुए. इसके बाद 29 सितंबर चुने हुए प्रतिनिधी उपसरपंच का चुनाव करेंगे. पहले चरण में 934 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 83.50 फीसदी लोगों ने वोट डाला.
- 'नमामि गंगे' मिशन के तहत पीएम मोदी उत्तराखंड में 6 बड़ी परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे
'नमामि गंगे' मिशन के तहत पीएम उत्तराखंड में 6 बड़ी परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड में 'नमामि गंगे' मिशन के तहत 6 बड़ी परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे.
- आज से निर्वाचन आयोग की टीम का 3 दिवसीय बिहार दौरा
आज से निर्वाचन आयोग की टीम का 3 दिवसीय बिहार दौरा
बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज निर्वाचन आयोग की टीम पटना रवाना होगी. सात सदस्यों वाली इस टीम की अगुवाई निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा करेंगे. यह टीम चुनावों की तैयारियों का जायजा लेगी.
- IPL 2020: आज DC और SRH का होगा मुकाबला
IPL 2020: आज DC और SRH का होगा मुकाबला
आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है तो वहीं हैदराबाद अपनी पहली जीत की तलाश में है.
- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बहस 29 सितंबर को होगी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बहस 29 सितंबर को होगी
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (सीपीडी) ने जानकारी दी की अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बहस 29 सितंबर को ओहियो के क्लीवलैंड में होगी. 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन से है.
- आज ही 4 साल पहले की थी भारतीय सेना ने POK में सर्जिकल स्ट्राइक
आज ही 4 साल पहले की थी भारतीय सेना ने POK में सर्जिकल स्ट्राइक
29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. उरी में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. आज इसको लेकर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- कंगना-बीएमसी विवाद: आज होगी बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
कंगना-बीएमसी विवाद: आज होगी बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
कंगना- बीएमसी विवाद में आज दोपहर 3 बजे से बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पिछले दिनों बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के कुछ हिस्सों को अवैध निर्माण बताते हुए ढ़हा दिया था.
- ड्रग्स केस में मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक वाली रकुल प्रीत की याचिका पर दिल्ली HC करेगा सुनवाई
रकुल प्रीत की याचिका पर दिल्ली HC करेगा सुनवाई
29 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट अभिनेत्री रकुल प्रीत की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. रकुल प्रीत ने ड्रग्स केस में अपने खिलाफ रनिंग शो और आलेखों के प्रसारण पर रोक लगाने की अपील की है. ड्रग्स केस में एनसीबी ने रकुल से 4 घंटे पूछताछ की थी.