राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY : जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - जयपुर न्यूज़

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

राजस्थान न्यूज़, rajasthan news today
राजस्थान और देश-दुनिया की बड़ी ख़बरें

By

Published : Mar 29, 2021, 7:03 AM IST

आज मनाया जाएगा होली का त्योहार

आज पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले रविवार को होलिका दहन किया गया. माना जा है कि इस साल कोरोना महामारी के चलते होली का त्योहार फीका रहेगा.

मनाया जाएगा होली का त्योहार

आज आंशिक रूप से बंद रहेगी जयपुर मेट्रो

आज धुलंडी की मौके पर जयपुर मेट्रो आंशिक रूप से बंद रहेगी. यात्री सेवा सुबह 6:20 से दोपहर 2:10 तक बंद रहेगी. इसके बाद दोपहर 2:10 से रात 9:20 तक प्रत्येक 10 मिनट के अंतराल में मेट्रो के 89 फेरे संचालित होंगे. साथ ही छोटी चौपड़ स्थित कला दीर्घा पूरी तरह बंद रहेगा.

राजस्थान और देश-दुनिया की बड़ी ख़बरें
आंशिक रूप से बंद रहेगी जयपुर मेट्रो

धुलंडी पर काले रंगों से काली होली खेलेंगे पटवारी

आज धुलंडी के दिन लोग होली का आनंद लेंगे, वहीं दूसरी ओर जयपुर के शहीद स्मारक पर पटवारी काली होली मनाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे. पटवारी काले कपड़े पहन कर काले रंगों से होली खेलेंगे. राजस्थान के पटवारी पिछले 15 फरवरी से ग्रेड पे 3600 सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे हैं.

धुलंडी पर काले रंगों से काली होली खेलेंगे पटवारी

जयपुर एयरपोर्ट पर आज से लागू होगा समर शेड्यूल

जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के सभी एयरपोर्ट पर आज से समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. समर शेड्यूल के तहत एक बार फिर फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, एयर इंडिया की ओर से 5 फ्लाइट के समय में बदलाव भी किया गया है.

जयपुर एयरपोर्ट पर लागू होगा समर शेड्यूल

पीएम मोदी पर फिल्म की शूटिंग आज से शुरू

पीएम मोदी पर एक और फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू होगी. इंडिया इन माय वैन्स फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बन रही है, जिसके प्रोड्यूसर, डायरेक्टर सुभाष मलिक उर्फ बॉबी पहले भी कई फिल्म बना चुके हैं. वे अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष भी हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग होगी.

पीएम मोदी पर फिल्म की शूटिंग

रामलला केसरिया रंग से खेलेंगे होली, पहनेंगे सफेद वस्त्र

राम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला बांके बिहारी के भेजे हुए रंग और गुलाल से आज होली खेलेंगे. रामलला तीनों भाइयों सहित बांके बिहारी के भेजे हुए वस्त्र भी धारण करेंगे. रामलला को सफेद वस्त्र वह भी अलग-अलग रंगों से कढ़े हुए भेजे गए हैं. इसके साथ पीले रंग का हर्बल गुलाल भी रामलला के लिए भेजा गया है, जिससे भगवान आज होली खेलेंगे.

रामलला केसरिया रंग से खेलेंगे होली

आज नामांकन दाखिल करेंगी भाजपा उम्मीदवार मंगला

भाजपा हाईकमान ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को बेलागवी उपचुनाव का टिकट दिया है. भाजपा उम्मीदवार मंगला आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, मंत्री जगदीश शेट्टार, उमेश कथ्थी और लक्ष्मण सवादी मौजूद रहेंगे.

नामांकन दाखिल करेंगी भाजपा उम्मीदवार मंगला

आईपीएल के लिए आज से आरसीबी का प्रशिक्षण शिविर

आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा है कि 'सभी खिलाड़ी 1 अप्रैल तक पहुंच जाएंगे. फिन एलेन 1 अप्रैल को न्यूजीलैंड में टी 20 खेलेंगे और फिर वो उसके बाद टीम से जुड़ जाएंगे. ABD 28 को आएंगे.'

आईपीएल के लिए आरसीबी का प्रशिक्षण शिविर

पश्चिम बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में आज ममता बनर्जी की तीन रैलियां

पश्चिम बंगाल में होली के बीच चुनावी सरगर्मियां भी देखने को मिलेंगी. ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं एक रोड शो भी करेंगी.

नंदीग्राम में ममता बनर्जी की तीन रैलियां

भारत दौरे पर चोटिल जोफ्रा आर्चर आज कराएंगे हाथ की सर्जरी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के बाद आज अपने दाएं हाथ की सर्जरी करवाऐंगे. वह पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से बाहर हो चुके हैं.

जोफ्रा आर्चर कराएंगे हाथ की सर्जरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details