- डूंगरपुर हिंसा: आलाधिकारियों ने संभाला मोर्चा, करेंगे बात
डूंगरपुर हिंसा: आज भी जारी रहेगा प्रदर्शन, आलाधिकारी पहुंचे मौके पर
27 सितंबर को भी डूंगरपुर में नेशनल हाईवे 8 पर प्रदर्शनकारी जमे हुए हैं. शनिवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, 2 नाबालिग घायल हो गए थे.
राजस्थान और देश की बड़ी खबरें - बांसवाड़ा में आज इंटरनेट रहेगा बंद
बांसवाड़ा में आज इंटरनेट रहेगा बंद
डूंगरपुर हिंसा के बाद एहतियातन बांसवाड़ा प्रशासन ने डूंगरपुर से सटे हुए इलाकों में 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है. साथ ही पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी है. हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बीटीपी के समर्थकों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है.
- आज तीसरे चरण के पंचायत चुनावों के नामांकन पत्रों की होगी जांच
आज तीसरे चरण के पंचायत चुनावों के नामांकन पत्रों की होगी जांच
27 सितंबर को राजस्थान में होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनावों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच होगी. 26 सितंबर को सरपंच और पंच के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. आज दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.
- आज खुलेगा जयपुर का अल्बर्ट हॉल
आज खुलेगा जयपुर का अल्बर्ट हॉल
पर्यटन दिवस के मौके पर 27 सितंबर को जयपुर का अल्बर्ट हॉल फिर से खुलेगा. 14 अगस्त को आई तेज बारिश में म्यूजियम में पानी भर गया था. जिसके चलते कई ऐतिहासिक ऑब्जेक्ट खराब हो गए थे और दस्तावेज भीग गए थे.
आज देशभर में पर्यटन दिवस मनाया जाएगा. हर बार अलग-अलग थीम के साथ इसको मनाया जाता है. पर्यटन दिवस 2020 की थीम 'पर्यटन और ग्रामीण विकास' है.
- 69वीं बार मन की बात करेंगे PM मोदी
69वीं बार मन की बात करेंगे PM मोदी
27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69वीं बार देश के साथ मन की बात करेंगे. 11 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा. इससे पहले 30 अगस्त को पीएम ने मन की बात कार्यक्रम किया था.
- बिहार चुनाव: आज से BJP का जनसंपर्क अभियान होगा शुरू
बिहार चुनाव: कृषि बिलों का विरोध करेगी जन अधिकार पार्टी
बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान होते ही राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. 27 सितंबर से बीजेपी बिहार में जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. कोरोना को देखते हुए इस बार बिहार चुनाव तीन चरणों में होंगे.
- आज देशभर में होगी JEE Advanced की परीक्षा
आज देशभर में होगी JEE Advanced की परीक्षा
JEE Advanced की परीक्षा 27 सिंतबर को देश के 222 शहरों में आयोजित होगी. इस बार कोरोना को देखते हुए एग्जाम सिटी की संख्या बढ़ाई गई है.
- IPL 2020: RR और KXIP के बीच होगा मुकाबला
IPL 2020: RR और KXIP के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आई हैं. जहां पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी तो राजस्थान के संजू सैमसन ने भी चेन्नई के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी.
- बिहार चुनाव: कृषि बिलों का विरोध करेगी जन अधिकार पार्टी
बिहार चुनाव: कृषि बिलों का विरोध करेगी जन अधिकार पार्टी
पप्पु यादव की जन अधिकार पार्टी आज बिहार में केंद्र सरकार के कृषि बिलों का विरोद करेगी. बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान होते ही राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.