पश्चिम बंगाल में आज पहले चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है.
पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान असम में भी आज पहले चरण का मतदान
असम विधानसभा चुनाव में भी आज पहले चरण का मतदान होगा. 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 47 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान मतदाता असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा और कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
राजस्थान और देश-दुनिया की बड़ी ख़बरें असम में पहले चरण का मतदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरे का दूसरा दिन आज
बांग्लादेश में अपने दो दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जेशोरेश्वरी काली मंदिर काली मंदिर के दर्शन करेंगे पीएम मोदी के दर्शन से पहले मंदिर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा अलवर में आज किसान महापंचायत का आयोजन
शुक्रवार को हुए भारत बंद के बाद आज अलवर जिले के पचवारा क्षेत्र के छरेड़ा गांव में किसान महापंचायत का आयोजन होना है, इसमें किसान राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में कृषि विधायकों का पुरजोर विरोध करेंगे.
अलवर में किसान महापंचायत का आयोजन आज मनाया जाएगा अर्थ आवर डे
ऊर्जा संरक्षण के मकसद से हर वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को रात 8:30 से 9:30 बजे तक बिजली बंद कर अर्थ आवर डे मनाया जाता है. इस बार आज अर्थ आवर मनाया जाएगा. इस संबंध में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने परिपत्र जारी कर सभी विभागध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शनिवार को निगम के अधीन आने वाले सभी भवनों की अनावश्यक लाइटें बंद रखें.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के भारत दौरे का तीसरा दिन आज
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वुक तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का तीसरा दिन है. इससे पहले शुक्रवार को सुह वुक ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया. इसके बाद भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली छावनी में भारत-कोरियाई मैत्री पार्क का उद्घाटन किया.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री का भारत दौरा आज से एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन
भारतीय स्क्वाश रैकेट्स संघ की ओर से एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन किया जा रहा है. चेन्नई चरण की प्रतियोगिता आज से शुरू होगी, जो 31 मार्च तक चलेगी. इसमें पुरुषों के पीएसए चैलेंजर के 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर के 10 टूर्नामेंट होंगे. इसमें दोनों ड्रॉ में 8 देश भाग लेंगे. भारत के अलावा कनाडा, मिस्र, फ्रांस, जापान, रूस , स्पेन और अमेरिका के खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.
एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन कृति सेनन का जन्मदिन आज
मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मी दुनिया में आने से पहले कृति इलेक्ट्रॉनिक्स की स्टूडेंट थीं. कृति फिल्मों में आना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने पढ़ाई पूरी कर मॉडलिंग में अपनी किस्मत भी आजमायी थी. कृति ने फिल्मों में अपना पहला डेब्यू तेलगु मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म नेनोक्कडीने से किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता महेश बाबू थे.