राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर का शिलान्यास
राजस्थान युवा बोर्ड राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर बना रहा है. आज सीएम अशोक गहलोत इसका शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास समारोह में सीएम गहलोत के साथ खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा मौजूद रहेंगे.
अग्निपथ योजना का विरोध
राजस्थान में अग्निपथ योजना के विरोध में आज सभी 200 विधानसभा में कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. यह ऐसा पहला प्रदर्शन होगा जिसमें कांग्रेस ऑब्जर्वर के जरिए नज़र रखेगी.
जोधपुर में आरएलपी की आमसभा
अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आज जोधपुर में आम सभा का आयोजन करेगी. आरएलपी इस आमसभा में करीब एक लाख लोगों के जुटने का दावा कर रही है.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 8 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
शिंदे की याचिका पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई
महाराष्ट्र में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच केंद्र सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद बागी विधायक सदन में बहुमत परीक्षण को तैयार हो गए हैं. इससे पहले, शिंदे गुट की बगावत से जूझ रही उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाए. प्रवक्ता संजय राउत ने बागियों को धमकाते हुए कहा, गुवाहाटी से 40 विधायकों की 'बॉडी' मुंबई लौटेगी और हम उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सीधे सदन भेजेंगे. वहीं, बागी नेता एकनाथ शिंदे की 16 विधायकों की सदस्यता निरस्त करने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
शिंदे की याचिका पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वृंदावन दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वृंदावन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान महामहिम ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति के आगमन से आधे घंटे पूर्व ही मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, जो राष्ट्रपति के प्रस्थान तक जारी रहेगी. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हुए हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वृंदावन दौरा पीएम मोदी के जर्मनी दौरे का दूसरा दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी यात्रा पर हैं. आज पीएम मोदी का दूसरा दिन हैं. ऐसे में आज प्रधानमंत्री मोदी दक्षिणी जर्मनी के श्लॉस एलमाऊ का दौरा करेंगे. वहीं, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स के आमंत्रण पर मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं.
पीएम मोदी के जर्मनी दौरे का दूसरा दिन यशवंत सिन्हा आज करेंगे नामांकन
कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को अपना नामांकन करेंगे. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, माकपा नेता सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत कई अन्य विपक्षी नेता भी नामांकन के वक्त सिन्हा के साथ मौजूद रहेंगे.
यशवंत सिन्हा आज करेंगे नामांकन पंजाब सरकार आज पेश करेगी बजट
आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी. सरकार बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस कर रही है. इन मूलभूत क्षेत्रों में पिछली सरकारों के मुकाबले नई सरकार ने 15 से 20 प्रतिशत अधिक बजट आवंटन का फैसला किया है. राज्य के युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए सरकार हर जिले में स्टेडियम बनाएगी.
पंजाब सरकार आज पेश करेगी बजट केरल गोल्ड स्कैम: स्वप्ना सुरेश की आज ईडी के सामने पेशी
केरल के सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश आज प्रवर्तन निदेशालय की कोच्चि इकाई के समक्ष पेश होंगी. उन्हें सीआरपीसी की धारा 164 के तहत यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अपने हालिया बयान के मद्देनजर जांच एजेंसी द्वारा तलब किया गया था.