जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Jaynarayan Vyas University Convocation Ceremony) में लता मंगेशकर और हरित क्रांति के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन (JNVU to Felicitate Lata Mangeshkar and MS Swaminathan) को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही हजारों डिग्रियां भी जारी होगी.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का उदयपुर दौरा, स्थानीय कार्यक्रम में लेंगे भाग
राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेंगे.
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का श्रीगंगानगर दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज श्रीगंगानगर दौरे पर हैं. आज वे गंगानगर में सशक्त मंडल अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद पंजाब के लिए रवाना हो जाएंगे.
Punjab Polls : राहुल गांधी संग स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे कांग्रेस के सभी उम्मीदवार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह अमृतसर पहुंचेंगे. जहां वे स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और बाद में दिन में जालंधर के मीठापुर में वह 'पंजाब फतेह' वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन का प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से करेंगे मेजबानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बृहस्पतिवार को वर्चुअल प्रारूप में प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. इस दौरान संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने और उभरती क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है. वर्चुअल सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्रपतियों की भागीदारी देखने को मिलेगी, जिनमें कजाखस्तान के काजयम जोमार्त तोकायेव, उज्बेकिस्तान के शावकत मिजियोयेव, ताजिकिस्तान के इमोमाली रहमान, तुकमेनिस्तान के जी. बर्डीमुहामेदोव और किर्गिज गणराज्य के सदयर जापारोव शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एअर इंडिया को टाटा समूह को सौंपे जाने की संभावना
एअर इंडिया विनिवेश (air india disinvestment) 27 जनवरी, 2022 को पूरा किया जाना है. इसका अर्थ है कि 27 जनवरी को एअर इंडिया टाटा समूह को सौंप दिया जाएगा. एएनआई से बात करते हुए एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, अगर किसी कारण से 27 जनवरी का समय स्थगित किया जाता है तो महीने के अंत तक विनिवेश प्रक्रिया करनी पड़ती है.'
उत्तराखंड चुनाव : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज थाम सकते हैं भाजपा का दामन
कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर लगातार बगावती तेवर सामने आ रहे हैं. असंतोष के परिणाम भी सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं. भाजपा से उनकी नजदीकियों की खबरों के बीच पार्टी ने उन्हें सभी पदों से पिछले दिनों हटा दिया था. हालांकि उपाध्याय ने उन्हें लेकर की जा रही चर्चा पर अपना स्पष्टीकरण भी भेजा था. अब उपाध्याय के भाजपा में जाने की खबरें गर्म हैं.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय गोवा चुनाव 2022: अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए आज निर्वाचन आयोग से मिलेगा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल
गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिलेगा. तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को यह जानकारी दी थी. तृणमूल के इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सदस्य सौगत रॉय और अपरूपा पोद्दार तथा राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन और अबीर रंजन विश्वास शामिल होंगे. गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.
यूपी की सियासत: गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा, श्रीबांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे अमित शाह
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मथुरा जनपद में मतदान है. चुनाव प्रचार जारी है. भाजपा ने घर घर जाकर जनसंपर्क करने का अभियान चलाया है. चुनाव में धार देने के लिए गुरुवार को ब्रज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. अमित शाह आज वृंदावन और मथुरा के दौरा पर रहेंगे. जानकारी के अनुसार केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे वृंदावन पहुंचेंगे. इसके बाद संभवत: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे. मंदिर के आसपास बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट भी मांगेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी चुनाव 2022: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव आएंगे मेरठ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष आज यानी गुरुवार को मेरठ आएंगे. स्वतंत्र देव सिंह तीन विधानसभा सीटों (मेरठ कैंट, मेरठ शहर और किठौर) पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इस दौरान वे अपने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे. साथ ही पार्टी समर्थकों में चुनाव के लिए जोश भरेंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव