छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना
मतगणना के बाद प्रदेशभर की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 27 अगस्त को नया छात्र संघ अध्यक्ष मिलेगा. प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी. पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के कैंपस के बाहर कॉमर्स कॉलेज में मतगणना की जाएगी. इस मतगणना का जिम्मा यूनिवर्सिटी के 107 कर्मचारियों पर होगा. किसी भी आपत्ति से निपटने के लिए इस बार हर टेबल पर कैमरा इनस्टॉल किया जाएगा.
कैबिनेट की बैठक आज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार शाम को होगी. इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में आधा दर्जन विभागों के एजेंडों पर मुहर लगेगी. इसमें राजस्व, आपदा प्रबंधन के अलावा बाढ़ के हालातों पर चर्चा जैसे अहम विषय शामिल हैं.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 4 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 4 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
गुजरात में PM
पीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. वो अहमदाबाद में अटल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
गाजियाबाद पहुंचेंगे सीएम योगी