राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 26जून 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Jun 26, 2022, 7:00 AM IST

जोधपुर में अग्निपथ के खिलाफ सैनिक सत्याग्रह

जोधपुर में अग्निपथ के खिलाफ सैनिक सत्याग्रह

अग्निपथ योजना के विरोध में आज जोधपुर में एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन करेगी. इसका नाम सैनिक सत्याग्रह रखा गया है.

गीता कॉन्टेस्ट के विजेताओं को पुरस्कार

गीता कॉन्टेस्ट के विजेताओं को पुरस्कार

ऑनलाइन हुए गीता कॉन्टेस्ट के विजेताओं को आज पुरस्कृ​त किया जाएगा. यह कॉन्टेस्ट जयपुर, उदयपुर और मथुरा में ऑफलाइन और देश के अन्य शहरों में ऑनलाइन आयोजित किया गया था.

मन की बात

मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 90वें एपिसोड में देशभर को संबोधित करेंगे.

जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम

जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज जर्मनी रवाना होंगे. यहां पर वे करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बैठक करेंगे और करीब 15 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम संयुक्त अरब अमीरात का भी दौरा करेंगे.

वाहनों के लिए बंद रहेगी प्रगति मैदान टनल

वाहनों के लिए बंद रहेगी प्रगति मैदान टनल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में खुले प्रगति मैदान टनल हर रविवार को वाहनों के आने-जाने के लिए बंद रहेगा. रविवार के दिन ये टनल केवल लोगों के घूमने के लिए खुलेगा.

उपचुनाव परिणाम

उपचुनाव परिणाम

देश की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. इनमें उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटें और पंजाब की एक लोकसभा सीट शामिल है. वहीं, त्रिपुरा की चार और आंध्र प्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है.

ऐतिहासिक मौण मेला

ऐतिहासिक मौण मेला

आज मसूरी में आयोजित होगा ऐतिहासिक मौण मेला. मसूरी के नजदीक जौनपुर में उत्तराखंड की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर मौण मेला दो साल के कोरोना काल के बाद एक बार फिर रविवार को आयोजित किया जाएगा. ग्रामीण अपने पारंपरिक वाद्ययंत्रों और औजरों के साथ अगलाड़ नदी में मछलियों को पकड़ने के उतरेंगे.

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस हर साल 26 जून को मनाया जाता है. इसे पहली बार साल 1987 में मनाया गया था. इसका मुख्य मकसद लोगों को नशा और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरुक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details