तरुण चुग का राजस्थान दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग मंगलवार से तीन दिवसीय प्रवास पर राजस्थान आ रहे हैं. इस दौरान जयपुर सीकर और झुंझुनूं में होने वाले संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग नीमराणा में बूथ और कोटपूतली में मंडल की बैठक लेंगे. वही शाम को जयपुर में ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेने का भी कार्यक्रम है. जयपुर शहर उत्तर भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के अनुसार कोटपुतली में तरुण चुग दोपहर करीब 12 बजे मंडल से जुड़ी बैठक लेंगे,जिसमें देहात उत्तर जिले के पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
सोनिया गांधी के समर्थन में कांग्रेस का सत्याग्रह
राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 26 जुलाई को जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल में सत्याग्रह (congress satyagraha program against Bjp ) करेगी. सत्याग्रह के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.
रफीक खान का बीकानेर दौरा
राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे अधिकारियों की बैठक लेंगे और उचित दिशा-निर्देश देंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
लखीमपुर खीरी मामले में HC सुनाएगा फैसला