राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 25 जनवरी 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today
NEWS TODAY

By

Published : Jan 25, 2022, 6:58 AM IST

12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज राज्य स्तरीय कार्यकम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. जयपुर में कार्यक्रम 11.30 से 1 बजे के बीच वर्चुअली आयोजित किया जायेगा. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

कोटा: 11 करोड़ की लागत से बने नए शिवाजी पार्क का होगा लोकार्पण

कोटा शहर में 11 करोड़ की लागत से शिवाजी पार्क बनाया गया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इस पार्क का आज लोकार्पण करेंगे. पार्क 4 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर बनकर तैयार हुआ है.

शिवाजी पार्क

राजस्थान: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला आज रहेंगे बीकानेर दौरे पर

राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

जोधपुर: BSF के स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर में होने वाले प्रशिक्षण की प्रदर्शनी का होगा आयोजन

बीएसएफ के स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर में होने वाले प्रशिक्षण की प्रदर्शनी का आज आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में आईजी मदन सिंह राठौड़ भी शामिल होंगे. साथ ही बीएसएफ की गतिविधियों की जानकारी देने के लिए राजस्थान फ्रंटियर के आईजी पंकज घूमर मीडिया से बातचीत करेंगे.

बीएसएफ

Hearing in Asaram Case : आसाराम की अपील पर आज होगी सुनवाई

यौन दुराचार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश अपील पर गुरुवार को सुनवाई (Hearing in Asaram Case) नहीं हो पाई थी. मामले में आज सुनवाई होगी.

आसाराम

Assembly Elections 2022 : प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. 10 फरवरी को पहला मतदान होगा. इसी बीच पार्टी की रणनीति समझाने और मार्गदर्शन के लिए पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद (pm modi bjp workers talk) करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी

Hate Speech Case: गिरफ्तारी रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचे प्रबोधानंद गिरि, आज होगी सुनवाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर साधु संतों द्वारा भड़काऊ भाषण देने के खिलाफ एफआईआर को निरस्त करने को लेकर सुनवाई की थी. वेकेशन जज न्यायमूर्ति एनएस धनिक की एकलपीठ ने मामले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनते हुए सरकार से 25 जनवरी तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. मामले की अगली सुनवाई आज होगी.

प्रबोधानंद गिरि

5G नेटवर्क मामले में जूही चावला की याचिका पर आज होगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला (Actress Juhi Chawla 5G Case) की याचिका पर सुनवाई की तारीख 25 जनवरी तय की (delhi high court Hearing postponed on juhi chawla case) है. मामले में आज हाईकोर्ट सुनवाई करेगी.

दिल्ली हाईकोर्ट

विदेशी चंदा मामला: एफसीआरए पर केंद्र के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह देश की 5789 संस्थाओं के एफसीआरए पंजीकरण को रद्द करने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका की सुनवाई मंगलवार को करेगा.

सुप्रीम कोर्ट

मौसम अपडेट: लोगों को नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आज भी कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को अभी ठंड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. कड़ाके की ठंड से उत्तर भारत के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर के प्रकोप से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department) कि अभी अगले तीन दिनों तक लोगों को शीत लहर का प्रकोप झेलना होगा. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की भी आशंका जताई गई है.

मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details