राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - न्यूज़ टूडे में जानिए खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए खबरें वो, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Aug 25, 2022, 6:58 AM IST

कोटा दौरे पर परसादी लाल मीणा

कोटा दौरे पर परसादी लाल मीणा

कोटा प्रभारी मंत्री और राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा आज कोटा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बाढ़ के हालातों का जायजा लेंगे. साथ ही फसलों को हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे.

छात्र संघ चुनाव 2022, आज प्रचार का अंतिम दिन

छात्र संघ चुनाव 2022, आज प्रचार का अंतिम दिन

राजस्थान में 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होना है. आज प्रचार का अंतिम दिन है. प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. प्रत्याशी और उनके समर्थक वोट बैंक साधने में लगे हुए हैं. छात्र नेता सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. वोटर्स से मिलने के लिए कैंपस से लेकर गांव ढाणी तक चक्कर लगा रहे हैं. यही नहीं, यूनिवर्सिटी के पुराने दिग्गजों से भी समर्थन मांगने पहुंच रहे हैं.

सिरोही में स्कूलों में अवकाश घोषित

सिरोही में स्कूलों में अवकाश घोषित

सिरोही जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. जिले के आबूरोड, पिण्डवाड़ा, स्वरुपगंज, माउंट आबू सहित अन्य हिस्सों में बारिश जारी है. बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

धौलपुर दौरे पर मंत्री अशोक चांदना

धौलपुर दौरे पर मंत्री अशोक चांदना

राजस्थान सरकार में मंत्री अशोक चांदना आज धौलपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बाढ़ आपदा के राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 5 संभागों मे बारिश की संभावना

मौसम अपडेट: राजस्थान के 5 संभागों मे बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज प्रदेश के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है.

हैकाथॉन में पीएम

हैकाथॉन में पीएम

PM मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों को रात 8 बजे संबोधित करेंगे. हैकाथॉन में छात्रों के दैनिक जीवन में पेश आ रहीं समस्याओं का समाधान तलाशेंगे. इसका उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है.

ED पर खुली अदालत में सुनवाई आज

ED पर खुली अदालत में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शक्तियों के फैसले पर समीक्षा वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगी. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने 27 जुलाई के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग करते हुए आवेदन किया था, जिसमें गिरफ्तारी, जांच और संपत्ति की कुर्की से संबंधित ईडी की व्यापक शक्तियों पर सुनवाई की मांग की थी.

पेगासस जासूसी केस

पेगासस जासूसी केस

सुप्रीम कोर्ट इस साल जनवरी में पेगासस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर अनधिकृत निगरानी से संबंधित मामले में अदालत द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा प्रस्तुत अंतरिम जांच रिपोर्ट पर सुनवाई करेगा.

अग्निपथ पर सुनवाई

अग्निपथ पर सुनवाई

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

गुरु पुष्य योग

गुरु पुष्य योग

आज गुरु पुष्य योग है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भगवान विष्णु के आधिपत्य वाले दिन गुरुवार को पुष्य नक्षत्र योग होने से उसकी शुभता बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details