जनअनुशासन कर्फ्यू का आज आखिरी दिन...
जनअनुशासन कर्फ्यू का आज आखिरी दिन... शनिवार को रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगने वाला जन अनुशासन कर्फ्यू अब पूरे प्रदेश के बजाय केवल शहरी क्षेत्रों में ही लागू होगा। याद रहे यह संसोधित गाइडलाइन 24 जनवरी से लागू होगी. ऐसे में रविवार 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में जनअनुशासन कर्फ्यू पूर्व की भांति लागू रहेगा. 30 जनवरी रविवार को केवल नगरीय क्षेत्रों में ही कर्फ्यू लागू रहेगा.
राजस्थान के कई जिलों में Yellow Aler...
राजस्थान के कई जिलों में Yellow Aler... मौसम विभाग ने अगले 3 दिन जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया.
जेईई मेंस: ऑनलाइन आवेदन का आज आखिरी दिन...
जेईई मेंस: ऑनलाइन आवेदन का आज आखिरी दिन... जेईई मेंस-2021 हेतु ऑनलाइन-आवेदन की अंतिम तिथि का आज 23 जनवरी को आखिरी दिन है. फीस डिपोजिशन की प्रक्रिया 24 जनवरी तक पूर्ण की जा सकती है. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 27 से 30 जनवरी का समय निर्धारित किया गया है. एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह से मिलेंगे.
नेताजी की जयंती आज
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है. सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे. सरकार ने हर साल 23 जनवरी को उनके जन्मदिन को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है.
पीएम करेंगे नेताजी के होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण
पीएम करेंगे नेताजी के होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के होलोग्राम का 23 जनवरी को प्रधानमंत्री, नेताजी की जयंती के दिन अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता जी सुभास चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण शाम 6 बजे करेंगे. आपको बता दें कि इस साल नेताजी की 125 वी जयंती देश मना रहा है. इसी अवसर पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण होना है. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है.
उत्तराखंड में बीजेपी की फाइनल सूची
उत्तराखंड में बीजेपी की फाइनल सूची हो सकती है जारी... बीजेपी अपनी दूसरी और फाइनल प्रत्याशी लिस्ट भी आज शाम तक जारी कर सकती है. नामांकन प्रक्रिया में कम दिन होने के कारण पार्टी आज फैसला ले सकती है.
26 जनवरी फुल ड्रेस रिहर्सल
26 जनवरी फुल ड्रेस रिहर्सल गणतंत्र दिवस 2022 की फुल ड्रेस रिहर्सल आज से होगी. रिहर्सल सुबह 10.20 बजे शुरू होगी. परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडिमय तक जाएगी.