राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 23 अगस्त 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Aug 23, 2022, 7:01 AM IST

राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज गहलोत सरकार के मंत्री जनसुनवाई करेंगे. जनसुनवाई के लिए आज मंत्री लालचंद कटारिया और विश्वेन्द्र सिंह पहुंचेंगे. बता दें, मंत्री विश्वेंद्र सिंह पिछले दो बार से जनसुनवाई में नहीं आए हैं.

डोटासरा का बीकानेर दौरा

डोटासरा का बीकानेर दौरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और उचित दिशा-निर्देश देंगे.

छात्रसंघ चुनाव 2022, नाम वापसी की अंतिम तारीख

नाम वापसी की अंतिम तारीख

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया हुई. प्रत्याशियों ने अपने-अपने विभागों में नामांकन दाखिल किया. वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा.

शहीद सतपाल सिंह की अंतिम विदाई

शहीद सतपाल सिंह की अंतिम विदाई

शहीद सतपाल सिंह की पार्थिव देह सोमवार देर रात बुहाना पहुंची. आज तिरंगा रैली के साथ शहीद की पार्थिव देह जैतपुर पहुंचेगी. जैतपुर में राजकीय सम्मान के साथ शहीद सतपाल सिंह को अंति विदाई दी जाएगी.

मौसम अपडेट: 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बीकानेर, जोधपुर और नागौर जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पाली, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात और अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पटना के 3 इलाकों में धारा 144

पटना के 3 इलाकों में धारा 144

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में जमकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह ने लाठी से इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. मामले में जांच के बीच 23 अगस्त से अगले 3 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है. पटना डीएम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

उज़्बेकिस्तान दौरे पर राजनाथ सिंह

उज़्बेकिस्तान दौरे पर राजनाथ सिंह

आज उज़्बेकिस्तान दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे. यहां वो SCO बैठक में हिस्सा लेंगे. राजधानी ताशकंद में होने वाली एससीओ में शामिल रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही, अपने दौरे के दौरान भारतीय रक्षा मंत्री उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल निजामोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.वार्षिक शिखर सम्मेलन से लगभग तीन सप्ताह पहले एससीओ की रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक हो रही है। शिखर सम्मेलन 15 और 16 सितंबर को समरकंद में होने वाला है.

रेवड़ी कल्चर पर SC

रेवड़ी कल्चर पर SC

राजनीतिक दलों की मुफ्त की सरकारी योजनाओं को किए गए वादे को आज सुप्रीम कोर्ट परिभाषित करेगा. चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा अपनाए जाने वाले वाले रेवड़ी कल्चर के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपनी बात रखेगा. इस मामले में कोर्ट ने राजनीतिक दलों से पहले सुझाव मांगा था.

सत्येंद्र जैन की जमानत

सत्येंद्र जैन की जमानत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पत्नी की जमानत अर्जी पर फैसला आएगा. मनी लांड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में सत्येंद्र जैन जेल में हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैन की जमानत अर्जी का विरोध किया है.

सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम

सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम

आज से CBSE की 10वीं व 12वीं बोर्ड में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस और कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू हो रही हैं. 10वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 से 29 अगस्त के बीच आयोजित होंगी. जबकि 12वीं बोर्ड के सभी सब्जेक्ट्स की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज होनी है.12वीं बोर्ड के 79 विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details