राजस्थान विधानसभा सत्र
विधानसभा के बजट सत्र में आज विभिन्न मुद्दों को लेकर पक्ष प्रतिपक्ष के सवाल जवाब का दौर जारी रहेगा. राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे प्रश्नकाल (Rajasthan Vidhansabha Today) से शुरू होगी. आज सदन में पांच विश्वविद्यालय से जुड़े विधेयक पारित हो सकते हैं. इससे पहले सुबह 10 बजे विधानसभा ना पक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी.
मुख्य सचिव की बैठक
सीएम के डायरेक्शन के बाद बजट घोषणा के Implementation को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा आज अहम बैठक लेंगी. सभी विभागों की ये समीक्षा बैठक 3 बजे होगी.
141 दिन बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
141 दिन बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम राजस्थान में 141 दिन बाद पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल पर 88 पैसे और डीजल पर 83 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ाए गए हैं.
कोटा में धारा 144
कोटा में आज धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है जिसमें एक महीने तक धारा लागू करने की बात है. सोमवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि आने वाले दिनों में त्योहारों और वर्तमान में सिनेमाघरों में जारी फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) को लेकर सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगू करना आवश्यक है.
शराब के ठेकों की ऑनलाइन निलामी
शराब के ठेकों की ऑनलाइन निलामी राजस्थान में सरकार ने इस साल भी शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन नीलामी आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रही है. ये 6 चरणों में करवाई जाएगी.
राणे की याचिका पर HC में सुनवाई आज
राणे की याचिका पर HC में सुनवाई आज बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नोटिस को रद्द करने की मांग की है. इस पर आज HC में सुनवाई होगी.
सैन्य अभ्यास लामितिये
भारतीय सेना और सेशेल्स रक्षा बलों (एसडीएफ) के बीच 9वां संयुक्त सैन्य अभ्यास लामितिये– 2022, सेशेल्स रक्षा अकादमी (एसडीए) सेशेल्स में 22 मार्च से 31 मार्च 22 तक आयोजित किया जा रहा है.
मनाई जाएगी रंगपंचमी
चैत्र मास की पंचमी तिथि को रंगपंचमी मनाई जाती है. इसे श्रीपंचमी और देव पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गुलाल उड़ाया और लगाया जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक शक्तियों का संचार होता है और वातावरण में मौजूद नकारात्मक शक्तियां कम हो जाती हैं. इस दिन लोग भगवान कृष्ण और राधा की पूजा करते हैं.
विश्व जल संरक्षण दिवस
आज विश्वभर में जल संरक्षण दिवस मनाया जाएगा, ताकि ताजे पानी के महत्व और इस महत्वपूर्ण संसाधन के सतत प्रबंधन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके.
महिला वर्ल्ड कप
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वन डे विश्व कप में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उसे दोनों मैच जीतने ही होंगे.