राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 21 July 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Jul 21, 2022, 6:55 AM IST

देश को आज मिलेंगे अगले राष्ट्रपति

देश को आज मिलेंगे अगले राष्ट्रपति

आज देश को 15 वें राष्ट्रपति मिल जाएंगे. सुबह 11 बजे से संसद भवन में काउंटिंग शुरू होगी. विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के खिलाफ सत्तारूढ़ राजग की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बीच मुकाबला है.

सीएम गहलोत की पीसी

सीएम गहलोत की पीसी

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली में होंगे. यहां वो एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे

सड़क पर कांग्रेस

सड़क पर कांग्रेस

सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में राजस्थान कांग्रेस आज सड़कों पर उतरेगी. सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ईडी मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा.

भाजपा की दो दिवसीय बैठक

भाजपा की दो दिवसीय बैठक

चुनावी मोड में आई प्रदेश भाजपा. दो दिवसीय मैराथन बैठक का जयपुर में आयोजन किया गया है. आज की बैठक में प्रदेश भर के पंचायत राज से जुड़े जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

रीट को लेकर मुख्य सचिव

रीट को लेकर मुख्य सचिव

23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा आज अहम बैठक लेंगी.बैठक में सभी जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा होगी.

रीट परीक्षार्थियों के लिए आज से मुफ्त बस सेवा

रीट परीक्षार्थियों के लिए आज से मुफ्त बस सेवा

रीट परीक्षार्थियों के लिए आज से निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है. राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिवस पहले व दो दिवस बाद तक यात्रा मुफ्त में की जा सकेगी.रोडवेज बसों में रीट अभ्यर्थी 21 से 26 जुलाई तक आने जाने के लिए निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे.

राजस्थान मौसम अपडेट: 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों में येलोअलर्ट, पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी जयपुर में कई जगहों पर बारिशा का पूर्वानुमान है.

उपराष्ट्रपति पर ममता

उपराष्ट्रपति पर ममता

उपराष्ट्रपति पद के किस उम्मीदवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थन देगी इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी आज फैसला लेंगी. उन्होंने आज अपने सांसदों की बैठक बुलाई है.

ED सोनिया गांधी से करेगी पूछताछ

ED सोनिया गांधी से करेगी पूछताछ

ईडी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हेराल्ड मामले को लेकर पूछताछ करेगी. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर प्रदर्शन भी करेंगे. अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के पास कई मार्गों पर बुधवार को ही बेरीकेडिंग्स कर दी गई.

डीएसपी सुरेन्द्र बिश्नोई का अंतिम संस्कार

डीएसपी सुरेन्द्र बिश्नोई का अंतिम संस्कार

खनन माफिया का शिकार हुए शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई का आज हिसार स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा.शहीद सुरेंद्र बिश्नोई के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक गांव सारंगपुर में सुबह 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में डीजीपी, एडीजीपी, आईजी, एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details