Pm Modi Today: सिरोही से वर्चुअली जुड़ेंगे प्रधानमंत्री
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम का आगाज आज सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया जाएगा. पीएम मोदी वीडियो कॉंन्फ्रेस के जरिए इस मुहिम को हरी झंडी दिखाएंगे. ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव को संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 53वीं पुण्य तिथि के अवसर पर लांच किया जा रहा है.
CM Gehlot Today: बाड़मेर को देंगे सौगात, वर्चुअल करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाड़मेर को कई सौगातें देने वाले हैं. विकास कार्यों से जुड़े कई योजनाओं का वो शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे. कार्यक्रम आज 12.30 बजे प्रस्तावित है.
Udaipur Bird Festival 2022: आज से होगा बर्ड फेस्टिवल का आगाज, ऑनलाइन होगा आयोजन
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2022 (Udaipur Bird Festival 2022) के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज यानी 20 से 23 जनवरी तक विविध आयोजन होंगे. सभी कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में होंगे. इसके तहत 20 जनवरी को बर्ड रेस का आयोजन होगा. 21 जनवरी को उद्घाटन समारोह के साथ चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वन्यजीव फोटोग्राफी, टिकट, सिक्के और मुद्रा प्रदर्शनी, सभी कुछ वर्चुअली होगा.
India Mauritus Today: दोनों देशों के पीएम करेंगे मारीशस में परियोजना का उद्घाटन
पीएम मोदी और मारीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ संयुक्त रूप से मारीशस में भारत सहायता प्राप्त सामाजिक आवास इकाइयों की परियोजना का उद्घाटन करेंगे. भारत के समर्थन के बाद मारीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और 8MW सोलर पीवी फार्म परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा.
Dharm Sansad Hate Speech: वसीम रिजवी की जमानत पर सुनवाई
हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की सत्र न्यायालय में आज जमानत पर सुनवाई होनी है.