- आज अलवर दुष्कर्म केस के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा
आज अलवर दुष्कर्म केस के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा
अलवर में 45 वर्षीय महिला के साथ कुछ लोगों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला की तरफ से पुलिस में केस दर्ज करवाया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
राजस्थान और देशभर की बड़ी खबरें - आज सतीश पूनिया Twitter पर आएंगे LIVE
आज सतीश पूनिया Twitter पर आएंगे लाइव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को सुबह 11 बजे Twitter पर लाइव आएंगे. पूनिया कोरोना से अपने संघर्ष को लोगों के साथ साझा करेंगे. #Satish पर लोग उनसे सवाल पूछ सकते हैं.
- आज से काली पट्टी बांधकर रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे प्रदर्शन
आज से काली पट्टी बांधकर रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे प्रदर्शन
शनिवार से प्रदेशभर में रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. डॉक्टर्स काली पट्टी बांध कर 2 दिन के लिए गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- आज होगा पहले चरण के पंचायत चुनावों का नामांकन
आज होगा पहले चरण के पंचायत चुनावों का नामांकन
प्रदेश में 19 सितंबर को पहले चरण के पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 20 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. पहले चरण के चुनाव 28 सितंबर को होंगे.
- आज से होगा IPL के 13वें सीजन का आगाज
आज से होगा IPL के 13वें सीजन का आगाज
19 सितंबर से दुबई में आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इस बार भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को दुबई शिफ्ट कर दिया. इस बार के आईपीएल मैच बायो बबल माहौल में होंगे.
- IPL में आज आमने सामने होंगी CSK और MI
IPL में आज आमने सामने होंगी CSK और MI
आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय टाइम के हिसाब से शाम को 7:30 बजे शुरू होगा. यह मैच अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
- NTRO के नए अध्यक्ष अनिल धस्माना आज संभालेंगे कार्यभार
NTRO के नए अध्यक्ष अनिल धस्माना आज संभालेंगे कार्यभार
रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को मोदी सरकार ने नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन का प्रमुख बनाया गया है. धस्माना 19 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे और अगले 2 साल तक इस पद पर बने रहेंगे. अनिल धस्माना 1981 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं.
- आज से शुरू होंगी क्लोन ट्रेनों में टिकट बुकिंग
आज से शुरू होंगी क्लोन ट्रेनों में टिकट बुकिंग
19 सितंबर से क्लोन ट्रेनों की टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. 21 सितंबर से 10 क्लोन ट्रेनों का संचालन होगा. पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे इन ट्रेनों का संचालन कर रहा है. ट्रेनों के टाइमटेबल और दूसरी संबंधित जानकारियां रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं.
- राजस्थान सहित 9 राज्यों में भारी बारिश की संभावना
राजस्थान सहित 9 राज्यों में भारी बारिश की संभावना
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, झारखंड, गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखने को मिली. निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है. जिससे आने वाले समय में भी बारिश की चेतावनी है. मौसम के जानकारों का अनुमान, अगले 24 घंटों में कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
- रेलवे कर्मचारियों के आंदोलन का आज आखिरी दिन
रेलवे कर्मचारियों के आंदोलन का आज आखिरी दिन
देशभर में रेलवे कर्मचारी संगठन रेलवे के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. आज आंदोलन का आखिरी दिन है. आंदोलन कर रही रेलवे यूनियनों का साफ कहना है कि वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसके लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. बता दें कि 14 से 19 सितंबर तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन आह्वान किया गया था.