राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 19 फरवरी 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Feb 19, 2022, 6:58 AM IST

राजस्थान: कांग्रेस का राज्य स्तरीय अधिवेशन आज

राजस्थान: कांग्रेस का राज्य स्तरीय अधिवेशन आज

कांग्रेस का राज्य स्तरीय अधिवेशन आज है. इस अधिवेशन में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई नेता शिरकत करेंगे. इसमें बजट और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी.

स्पीकर सीपी जोशी का उदयपुर दौरा

स्पीकर सीपी जोशी का उदयपुर दौरा

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनाव

तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनाव

तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनाव आज एक चरण में कराए जाएंगे. जबकि मतगणना 22 फरवरी को होगी.

एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का लोकार्पण

एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का लोकार्पण

स्वच्छता में देश में नंबर बन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज एशिया का सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे. नगर निगम इंदौर ने ये प्लांट लगाया है. इसमें गीले कचरे से 550 मीट्रिक टन बायो सीएनजी रोज बनायी जाएगी. ये प्लांट पूरे एशिया महाद्वीप में जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी का सबसे बड़ा और देश का पहला प्लांट है.

Delhi: यमुना किनारे आज शुरू होगा आजादी का अमृत महोत्सव

यमुना किनारे आज शुरू होगा आजादी का अमृत महोत्सव

डीडीए शनिवार को डीएनडी फ्लाईवे के पास अपनी यमुना परियोजनाओं में से एक कालिंदी अविरल में उद्घाटन समारोह का आयोजन करेगी. इस दौरान आजादी दर्शन, एक रेत कला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.19 फरवरी से 6 मार्च के बीच सभी आयु वर्ग के नागरिकों को नदी से जोड़ने और इसके महत्व के बारे में जागरूक करने की मंशा है.

गंगा क्याक महोत्सव होगा संपन्न

गंगा क्याक महोत्सव होगा संपन्न

द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित 10वें गंगा क्याक महोत्सव-2022 का भी आज समापन होगा. तीन दिवसीय महोत्सव में स्प्रिंट, प्रोफेशनल सलालम, मास बोटर, क्रास व बोटर क्रास स्पर्धाएं आयोजित की गई हैं.

ISL: हैदराबाद एफसी और गोवा एफसी के बीच भिड़ंत

ISL: हैदराबाद एफसी और गोवा एफसी के बीच भिड़ंत

हैदराबाद एफसी आज एथलेटिक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एफसी गोवा से भिड़ने पर शीर्ष पर अपनी जगह मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. हैदराबाद के 16 मैचों में 29 अंक हैं, लेकिन एटीके मोहन बागान के पास इतने ही अंक हैं, जिसके कारण उन्हें एक मैच में जीतना आवश्यक होगा. कोच मनोलो मार्केज चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी शनिवार को जीत के साथ अपने भाग्य का फैसला करें, जो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details