राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Aug 19, 2022, 7:09 AM IST

RBSE मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

RBSE मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2023 के दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 9 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा. अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 19 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जा सकेंगे.

मौसम अपडेट: 5 संभागों में बारिश की संभावना

मौसम अपडेट: 5 संभागों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज

आज जयपुर समेत प्रदेश के तमाम हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जयपुर गोविंददेवजी मंदिर, राधा दामोदर मंदिर, लाड़ली जी का मंदिर, अक्षय पात्र कृष्ण बलराम मंदिर और इस्कॉन मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं.

वृंदावन में यूपी के सीएम

वृंदावन में यूपी के सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में साढ़े तीन घंटे रहेंगे. योगी हेलीकॉप्टर से एक बजे वृंदावन पहुंचेंगे. 1.10 बजे अन्नापूर्णा भवन वृंदावन जाएंगे. यहां पर अन्नपूर्णा भवन का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करेंगे.

‘हर घर जल उत्सव’ को संबोधित करेंगे पीएम

‘हर घर जल उत्सव’ को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा में होने वाले ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौजूद रहेंगे.

बिलकिस बानो केस में प्रदर्शन

बिलकिस बानो केस में प्रदर्शन

अहमदाबाद में बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई के खिलाफ आज 2 जगह प्रदर्शन होगा.

अग्निवीर भर्ती शुरू

अग्निवीर भर्ती शुरू

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड में रैलियों का आयोजन आज से शुरू होगा. उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी आज से ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उत्तराखंड में 19 अगस्त से 12 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी.

अकासा की उड़ान

अकासा की उड़ान

नई एयरलाइन अकासा एयर की आज से बेंगलुरू से मुंबई के बीच फ्लाइट शुरू होगी. कंपनी की पहली फ्लाइट 07 अगस्त को दो विमानों के साथ वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी. पहली फ्लाइट ने मुंबई-अहमदाबाद के बीच उड़ान भऱी थी.

विश्व फोटोग्राफी दिवस

विश्व फोटोग्राफी दिवस

हर वर्ष 19 अगस्त को ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत नौ जनवरी, 1839 को फ्रांस में हुई थी. ये दिन केवल उन्हीं लोगों को याद करने के लिए नहीं मनाया जाता है, जिन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि यह फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित भी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details