करौली: नए कलेक्टर संभालेंगे कार्यभार
करौली: नए कलेक्टर संभालेंगे कार्यभार करौली के नव नियुक्ति कलेक्टर अंकित कुमार सिंह आज करौली में पदभार संभालेंगे. शनिवार को वो जिले में पहुंचे और करौली हिंसा मामले पर निवर्तमान कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, एसपी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया से विस्तृत जानकारी ली. नए कलेक्टर बांसवाड़ा से ट्रांसफर होकर करौली आए हैं.
आज से 8वीं की बोर्ड परीक्षा
आज से 8वीं की बोर्ड परीक्षा राजस्थान बोर्ड आज 8वीं की बोर्ड परीक्षा करवा रहा है. रविवार के दिन पहली बार परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शिक्षक संगठन विरोध भी कर रहे हैं.
Rajasthan Mausam update: 4 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
4 जिलों में हीट वेव का अलर्ट राजस्थान के 4 जिलों में आज उष्ण लहर यानी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के 5 जिलों में धूल भरी आंधी की चेतावनी दी गई है.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर
मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ (Prime Minister of Mauritius Pravind Kumar Jugnauth) रविवार को भारत आएंगे. वे नई दिल्ली के अलावा गुजरात और वाराणसी भी जाएंगे. पीएम जगन्नाथ गुजरात में 19 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे.
श्रीलंका: सरकार के खिलाफ विपक्ष की बैठक
श्रीलंका: सरकार के खिलाफ विपक्ष की बैठक श्रीलंका की विपक्षी पार्टी समागी जन बालवेग्या (एसजेबी) ने सरकार के खिलाफ अविश्वास और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर विचार के लिए रविवार को बैठक बुलाई है.
एक लाख वेलनेस सेंटर्स में योग का आयोजन
एक लाख वेलनेस सेंटर्स में योग का आयोजन आज एक लाख वेलनेस सेंटर्स में योग का आयोजन किया जाएगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 18-23 अप्रैल को देश भर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन करेगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के चार साल पूरे होने के मौके पर देश भर के वेलनेस सेंटर्स में टेली कंसल्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.
कर्नाटक दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा
कर्नाटक दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अप्रैल से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अपनी यात्रा में नड्डा विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन करेंगे. आज बीजेपी अध्यक्ष, नड्डा जिंदल हवाईअड्डे, तोरणगल्लू पहुंचेंगे और वहां से श्री भत्राहल्ली अंजनेय मंदिर, होसपटे जाएंगे, जहां वह राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे. शाम को भत्राहल्ली अंजनेय मंदिर में कार्यकर्ता समावेश कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
गोर्खाली सुधार सभा का 84वां स्थापना दिवस
गोर्खाली सुधार सभा का 84वां स्थापना दिवस गोर्खाली सुधार सभा 84वां स्थापना दिवस समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. देहरादून के गढ़ी कैंट स्थिति गोर्खाली सभा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
आईआईटी दिल्ली में स्नातकोत्तर-पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले का आज अंतिम मौका
आईआईटी दिल्ली में स्नातकोत्तर-पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले का आज अंतिम मौका आईआईटी दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए PG और पीएचडी प्रोग्राम में ऑनलाइन दाखिला आवेदन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है. पीएचडी और एमटेक, एमएस (अनुसंधान), एम डिजाइन, एमएससी, एमपीपी कोर्स में दाखिले का विकल्प उपलब्ध होगा।.
IPL 2022: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले
IPL 2022: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले आईपीएल 2022 में रविवार यानी 17 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले यानी 28वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, दूसरे यानी 29वें में मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे से भिड़ेंगे.