राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 10 July 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jul 10, 2022, 6:57 AM IST

ईद-उल-अजहा पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

ईद-उल-अजहा पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

देशभर में रविवार को ईद-उल-अजहा मनाया जाएगा. इस मौके के लिए बकरीद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है.

जयपुर के ईदगाह में होगी ईद की मुख्य नमाज

जयपुर के ईदगाह में होगी ईद की मुख्य नमाज

ईद के मौके पर आज विशेष नमाज ईदगाह में अदा की (Special Namaz on Eid Al Adha 2022) जाएगी. इस दिन अल्लाह की राह में कुर्बानियों का दौर भी शुरू होगा. शनिवार को इसे लेकर जिला स्तरीय बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों ने ईद के त्यौहार के मौके पर जिले में शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया.

Eid Al Adha 2022: जोधपुर में प्रशासन अलर्ट

जोधपुर में प्रशासन अलर्ट

ईद अल अजहा के मद्देनजर जोधपुर में पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है. दो मई की रात जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. तीन मई की सुबह ईद की नमाज के बाद अनियंत्रित भीड़ को पुलिस कंट्रोल नहीं कर पाई. जिसकी वजह से कई अप्रिय घटनाएं हुईं. भीड़ ने भीतरी शहर में कई जगह उत्पात मचाया. शहर के 10 थानों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. बमुश्किल शांति कायम हुई थी. ऐसे में अब पुलिस व प्रशासन दोनों अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.

सिरोही में आज से भाजपा का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर

सिरोही में आज से भाजपा का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर

सिरोही में भाजपा का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू होगा. ये तीन दिवसीय शिविर 12 जुलाई तक चलेगा. इसका आयोजन माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि आबूरोड पहुंच चुके हैं.

Rajasthan Mausam Today: पूर्वी राजस्थान के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पूर्वी राजस्थान के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान मौसम विभाग ने आज बूंदी, कोटा और झालावाड़ में अति भारी बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

राष्ट्रपति चुनाव पर बैठक

राष्ट्रपति चुनाव पर बैठक

राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए एनडीए नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. बैठक में एनडीए नेताओं की रणनीति पर चर्चा होगी.

खेती सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम

खेती सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को खेती सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन गुजरात के सूरत में आयोजित किया जा रहा है और इसमें हजारों किसान तथा सभी अन्य हितधारक भाग लेंगे, जिन्होंने सूरत में प्राकृतिक खेती को अपनाने में कामयाबी हासिल की है.

इलेक्टोरल बॉन्ड बिक्री की अंतिम तारीख

इलेक्टोरल बॉन्ड बिक्री की अंतिम तारीख

सरकार ने राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चुनावी बॉन्ड के 21वें चरण को मंजूरी देने के बाद शुरू हुआ इन बॉन्ड की बिक्री का आज अंतिम दिन. राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बॉन्ड पेश किए गए थे. इसे एसबीआई की अधिकृत शाखा से प्राप्त किया जा सकता है.

देवशयनी एकादशी

देवशयनी एकादशी

हिंदू धर्म में आषाढ़ महीने में आने वाली दोनों एकादशी तिथियों का विशेष महत्व होता है. आषाढ़ महीने की पहली एकादशी को योगिनी और दूसरी या अंतिम एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. आज देवशयनी एकादशी के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस अवधि में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होने के साथ मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

आज से चातुर्मास

आज से चातुर्मास

हर साल आषाढ़ मास की शुक्ल एकादशी से लेकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. हिंदू धर्म में इस अवधि को चातुर्मास के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इसका समय 4 महीने का होता है. मान्यता है इस दौरान धरती का कार्यभार भगवान शिव पर आ जाता है. आज से शादी ब्याह से लेकर कई मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details