कांग्रेस की गौरव यात्रा
कांग्रेस पार्टी के आजादी की गौरव यात्रा के तहत आज जयपुर में 75 किलोमीटर की यात्रा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी.
अलवर में चल रहे कांग्रेस शिविर में पहुंचेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलवर के तिजारा में चले रहे कांग्रेस नेतृत्व संगम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी के आने की जानकारी मिलने के बाद पार्टी और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानकारी के अनुसार, राहुल दिल्ली से सड़क मार्ग से तिजारा पहुंचेंगे.
अलवर में चल रहे कांग्रेस शिविर में पहुंचेंगे राहुल गांधी जयपुर सहित अन्य जगहों पर तेज बारिश की संभावना
श्रावण मास के आखिरी दिनों में राजस्थान में मेघ मेहरबान हो रहे हैं. मौसमी परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल रहेंगी. राजधानी जयपुर में मंगलवार को कई जगह पर बारिश हुई. बारिश होने से मौसम भी सुहाना बना हुआ है. श्रावण मास के अंतिम दिनों में राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
जयपुर सहित अन्य जगहों पर तेज बारिश की संभावना बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन
भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद आज नीतीश कुमार फिर से आरजेडी के साथ महागठबंधन की सरकार बनाएंगे. शाम 4 बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह होगा.
बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन समाप्त हो रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल
उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. मुहर्रम और रक्षाबंधन त्योहार के कारण सदन स्थगित रहने से नायडू के लिए 8 अगस्त को ही विदाई समारोह आयोजित किया गया था.
समाप्त हो रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल गुजरात दौरे पर केजरीवाल
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात में एक्टिव हो चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज फिर गुजरात दौरा करेंगे. आज केजरीवाल उत्तरी गुजरात के दौरे पर रहेंगे, यहां पालनपुर के टाउनहॉल में एक सभा को संबोधित करेंगे. महिलाओं और उनके सशक्तिकरण की दिशा में चौथा चुनावी वादा कर सकते हैं.
दिल्ली में आज नहीं मिलेगी CNG
देश की राजधानी दिल्ली में आज सीएनजी पंपों पर CNG नहीं मिलेगी. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने इसे प्रोटेस्ट क्लोजर यानी विरोध में बंद रखने का फैसला किया है. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सीएनजी की बिक्री बंद रखी जाएगी.
दिल्ली में आज नहीं मिलेगी CNG स्वर्गीय निर्मल पांडे फिल्म फेस्टिवल
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता स्वर्गीय निर्मल पांडे की जयंती की स्मृति में नैनीताल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. प्रथम आने वाली फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल होंगी.
स्वर्गीय निर्मल पांडे फिल्म फेस्टिवल केदारनाथ में भतूज मेला
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केदारनाथ धाम में अन्नकूट (भतूज) मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान बाबा केदार के त्रिकोणीय आकार के स्वयंभू लिंग को चावलों के लेप से लेपा जाता है. साथ ही बाबा केदार को अनेक प्रकार के पकवानों का भोग लगता है. यह मेला प्रत्येक वर्ष रात्रि के समय लगता है. केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से गेंदे के फूलों से सजाया जाता है.
विश्व जैव ईंधन दिवस
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम 4:30 बजे पानीपत, हरियाणा में स्थित (2 जी) इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे.