राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 01 मई 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : May 1, 2022, 7:00 AM IST

Updated : May 1, 2022, 7:43 AM IST

अलवर में होंगे अरुण सिंह

अलवर में होंगे अरुण सिंह

प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह दो दिवसीय अलवर प्रवास पर हैं. आज सुबह वो भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके बाद वो जिला प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

प्रशासन शहरों संग अभियान

प्रशासन शहरों संग अभियान

आज से राज्य सरकार दोबारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर लगाएगी. इस अभियान के तहत आने वाले 11 महीनों में 6.89 लाख से अधिक लोगों को पट्टा जारी किया जाएगा.

Rajasthan Mausam Update: हीट वेव को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट

हीट वेव को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट

पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में हीट वेव को लेकर येलो और पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में येलो और श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में अति उष्ण लहर का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में पेंशन और ग्रेच्युटी के लिए पोर्टल शुरू करेंगे CM

यूपी में पेंशन और ग्रेच्युटी के लिए पोर्टल शुरू करेंगे CM

उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन व ग्रेच्युटी का समय से भुगतान करने के लिए बनाए गए पोर्टल का शुभारंभ लोक भवन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से लगेगा टोल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से लगेगा टोल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से टोल टैक्स वसूला जाएगा. लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ टोल की दरें तय की गई हैं.

औरंगाबाद में राज ठाकरे की मेगा रैली

औरंगाबाद में राज ठाकरे की मेगा रैली

मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में मेगा रैली करने जा रहे हैं। इस रैली में राज अजान बनाम हनुमान चालीसा पर फिर उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला कर सकते हैं।

आज से बदल सकते हैं LPG के रेट

आज से बदल सकते हैं LPG के रेट

आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं. दरअसल,सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. नेचुरल गैस की बढ़ती कीमतों के चलते इस बार भी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है.

मजदूर दिवस आज

मजदूर दिवस आज

आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस है. यह दिन मेहनतकश मजदूरों के लिए समर्पित है. किसी भी देश की अर्थव्यव्यस्था मजदूरों के बदौलत ही खड़ी होती है.

100 साल का DU

100 साल का DU

आज दिल्ली विश्वविद्यालय 100 साल पूरे कर रहा है. डीयू की स्थापना 1922 में ब्रिटिश भारत के तत्कालीन केंद्रीय विधान सभा के एक अधिनियम द्वारा एकात्मक, शिक्षण और आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी.

IPL 2022: आज रोमांच का डबल डोज

IPL 2022: आज रोमांच का डबल डोज

आईपीएल 2022 में आज यानी रविवार (1 मई) को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (45वां मुकाबला) के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (46वां मुकाबला) के बीच शाम 7:30 बजे से होगा.

Last Updated : May 1, 2022, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details