राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 08 जून 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Jun 8, 2022, 6:58 AM IST

भाजपा प्रशिक्षण शिविर का तीसरा दिन

भाजपा प्रशिक्षण शिविर का तीसरा दिन

बीजेपी विधायकों के अभ्यास वर्ग में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह शामिल होंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी नरेंद्र सिंह का भी विधायकों के अभ्यास वर्ग में शामिल होकर संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी बुधवार को इस कैंप में शामिल हो सकते हैं. वहीं बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अभ्यास वर्ग में होने वाले एक सत्र को संबोधित करेंगे.

आप नेता विनय मिश्रा आज आएंगे जयपुर

आप नेता विनय मिश्रा आज आएंगे जयपुर

आप पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा आज जयपुर आएंगे. इसके बाद वे आमेर में पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे. साथ ही आप प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होंगे.

RBSE 5th 8th Result 2022: सुबह 11 बजे जारी होगा रिजल्ट

सुबह 11 बजे जारी होगा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड आज 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट औज जारी करेगा. मंत्री बीडी कल्ला ने इसे लेकर मंगलवार को ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना दी.

आज पीएम करेंगे 'टूर ऑफ ड्यूटी' का एलान

पीएम करेंगे 'टूर ऑफ ड्यूटी' का एलान

देश में अब सेना की भर्ती के लिए 'टूर ऑफ ड्यूटी' प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. पीएम मोदी आज इसका एलान करेंगे.

वियतनाम यात्रा पर राजनाथ सिंह

वियतनाम यात्रा पर राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. अपने दौरे पर वो जनरल फान वान गियांग के साथ बातचीत करेंगे. राजनाथ सिंह हाई फोंग में होंग हा यार्ड में वियतनाम को 12 हाई-स्पीड नौकाओं के सौंपने के समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

लालू प्रसाद यादव की पेशी

लालू प्रसाद यादव की पेशी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज एक बार फिर झारखंड के पलामू कोर्ट में हाजिरी देंगे. चारा घोटाला के सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद अब उन्हें पलामू की अदालत में उपस्थित होना होगा. ये एक आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है.

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम

स्वतंत्रता के 75वें साल के मौके पर आज पूरे देश में सरकारी क्षेत्र के बैंकों द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चलाया जाएगा. वित्त मंत्रालय के पहल पर ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है. देश के सभी जिलों में सभी प्रकार के लोन और सरकार की स्कीमों में एनरोलमेंट के बारे में कस्टमर्स, आम लोगों के प्रश्नों और सवालों का जवाब दिया जाएगा. ये कार्यक्रम सरकारी बैंकों के अलावा स्टेट लेवल बैकर्स कमिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

आइकॉनिक वीक समारोह

आइकॉनिक वीक समारोह

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे आइकॉनिक वीक समारोह में आज भारत में प्रतिभूति बाजार के विकास पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की जाएगी.

ITBP में बंपर भर्तियों की प्रक्रिया

ITBP में बंपर भर्तियों की प्रक्रिया

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 12वीं पास युवाओं के लिए हेड कॉन्स्टेबल (HC) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के 286 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ड्रग विनाश दिवस

ड्रग विनाश दिवस

आजादी का अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह के एक हिस्से के रूप में 'ड्रग डिस्ट्रक्शन डे' (Drug Destruction Day) आज आयोजित किया जाएगा. देशभर में 14 स्थानों पर लगभग 42000 किग्रा नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस कार्यक्रम का वर्चुअली शामिल होंगी और अधिकारियों को संबोधत करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details