DGP लाठक का बीकानेर दौरा
डीजीपी एमएल लाठर आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. कानून-व्यवस्था को लेकर आला पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे. लाठर PTS के 319 कॉन्स्टेबल के दीक्षांत परेड में लेंगे भाग.
भगवान महाकालेश्वर की शोभा यात्रा
उदयपुर में भगवान महाकालेश्वर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे. शाही ठाठ बाट के साथ निकाली जाएगी महाकालेश्वर की शोभा यात्रा.
भगवान महाकालेश्वर की शोभा यात्रा 13 जिलों में मौसम का येलो अलर्ट
आज पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुल 13 जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने तेज बारिश, वज्रापात और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है.
13 जिलों में मौसम का येलो अलर्ट नीति आयोग की बैठक आज
आज दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है और इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से उबरे हैं. नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में डिप्टी सीएम को भेजना चाहते थे लेकिन उनको बताया गया कि इस बैठक में केवल मुख्यमंत्री ही शामिल हो सकते हैं.
श्रावणी रक्षाबंधन महोत्सव की शुरुआत
उत्तराखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाराही धाम देवीधुरा में आज से श्रावणी रक्षाबंधन महोत्सव (असाड़ी कौतिक) से 19 अगस्त तक विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले का आयोजन किया जा रहा है. कुछ दिन पहले चंपावत पहुंचे सीएम धामी ने बग्वाल मेले को राजकीय मेला घोषित किया था. वहीं, 12 अगस्त को सीएम धामी इस मेले में शामिल होंगे.
श्रावणी रक्षाबंधन महोत्सव की शुरुआत मेंस हॉकी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
भारतीय मेंस हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में आज भारतीय टीम के सामने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स मेंस हॉकी में गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम भारतीय टीम से भिड़ेगी. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. अगर भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहती है तो पहली बार ऐसा होगा जब कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मेंस हॉकी टीम गोल्ड मेडल अपने नाम करेगी.
मेंस हॉकी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत