राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Aug 5, 2022, 6:59 AM IST

राहुल–प्रियंका के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन

राहुल–प्रियंका के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन

महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी, रुपए की गिरती कीमत से लेकर अग्निपथ जैसे तमाम मुद्दों पर आज केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. तय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के सभी सांसद ‘चलो राष्ट्रपति भवन’ का नारा देंगे. संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के मार्च का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. कांग्रेस के बाकी महासचिव, प्रभारी और कार्यकर्ताओं का जत्था पीएम हाउस का घेराव करने निकलेगा, जिसका नेतृत्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी.

दिल्ली में सीएम गहलोत

दिल्ली में सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली में होंगे. सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने के लिए जयपुर से दिल्ली पहुंचेंगे.

सड़क पर कांग्रेस

सड़क पर कांग्रेस

देशभर में आज कांग्रेस महंगाई को लेकर केन्द्र के खिलाफ सड़क पर होगी. जयपुर में आज पार्टी राजभवन का घेराव कर विरोध दर्ज कराएगी. प्रदेश भर में कांग्रेस दिग्गज हल्ला बोलेंगे.

सरपंचों का महापड़ाव

सरपंचों का महापड़ाव

प्रदेश भर के सरपंच आज जयपुर में महा पड़ाव डालेंगे. पंचायती राज मंत्री की वादाखिलाफी के खिलाफ डाले जाने वाले महा पड़ाव को लेकर गुरुवार को पंचायत समिति सभागार हॉल में सरपंच संघ के अध्यक्ष हरदयाल गुरड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान 5 अगस्त को जयपुर में होने वाले महापड़ाव को सफल बनाने को लेकर चर्चा की.

राजस्थान का मौसम आज

राजस्थान का मौसम आज

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. 19 जिलों में तेज बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जेईई मेन-आंसर की को चैंलेज करने का मौका

जेईई मेन-आंसर की को चैंलेज करने का मौका

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के दूसरा अटेम्प्ट के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दिए गए हैं. छात्रों को आंसर की को चैलेंज करने का मौका आज शाम 5 बजे तक है. छात्र प्रश्नपत्र और रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं.

महाराष्ट्र सरकार का पहला विस्तार

महाराष्ट्र सरकार का पहला विस्तार

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार का पहला व‍िस्‍तार होगा. इस दौरान बीजेपी के कुल 8 व‍िधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं श‍िंदे गुट के 7 एमएलए भी सरकार में मंत्री पद संभालेंगे.

ऐतिहासिक स्मारकों में मुफ्त एंट्री

ऐतिहासिक स्मारकों में मुफ्त एंट्री

आजादी के 75वां आजादी के अमृत महोत्सव के बीच केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने आज से आम जनता के लिए देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों में मुफ्त एंट्री देने का ऐलान किया है. इन स्मारकों में ताजमहल, हुमायूं का मकबरा, लाल किला, कुतुबमीनार और कई अन्य विरासत स्थल शामिल हैं. 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ये एंट्री फ्री रहेगी.

कर्ज महंगा या सस्ता

कर्ज महंगा या सस्ता

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का आज अंतिम दिन है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 दिन की द्विमासिक बैठक 3 अगस्त से शुरू हुई थी. बैठक के नतीजों की घोषणा आज होगी. आज पता चलेगा कि सेंट्रल बैंक कर्ज महंगा करेगा या नहीं. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी की बैठक के फैसलों का एलान करेंगे.

सावन की दुर्गाष्टमी

सावन की दुर्गाष्टमी

आज सावन महीने की दुर्गाष्टमी का व्रत है. आज के दिन मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा की जाएगी. सावन में पड़ने वाली दुर्गा अष्टमी का शास्त्रों में खास महत्व बताया गया है. इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखकर उपासना करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details