राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 03 जून 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Jun 3, 2022, 7:02 AM IST

मंत्री धारीवाल करेंगे विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ

मंत्री धारीवाल करेंगे विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ

नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल शुक्रवार को सुबह 10 बजे हॉस्पिटल मार्ग स्थित राजकीय निवास पर राजस्थान आवासन मण्डल की विभिन्न आवासीय योजनाओं का शुभारम्भ तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट एवं सामुदायिक केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे.

जन जन अभाव अभियोग निराकरण समीक्षा बैठक

जन जन अभाव अभियोग निराकरण समीक्षा बैठक

जन अभाव अभियोग निराकरण की समीक्षा आज मंत्री गोविंद राम मेघवाल करेंगे . इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्पर्क पोर्टल, हैल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई और अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की गहन समीक्षा होगी .

राजस्थान मौसम अपडेटः हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट

हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट

राजस्थान के कुल 9 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, कोटा, टोंक और करौली में चेतावनी जारी की गई है तो पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू और नागौर के लिए ये अलर्ट जारी हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के दौरे पर रहेंगे. यहां प्रधानमंत्री मोदी यूपी इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. PM मोदी सुबह 11 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे और यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में हिस्सा लेंगे.उधर, पीएम के दौरे को देखते हुए यूपी राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

राष्ट्रपति के गांव जाएंगे पीएम

राष्ट्रपति के गांव जाएंगे पीएम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ आज पीएम मोदी उनके गांव जाएंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में उपराज्यपाल के अलावा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी बैठक में भाग लेंगे.

कश्मीरी पंडित आज करेंगे सामूहिक पलायन

कश्मीरी पंडित आज करेंगे सामूहिक पलायन

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में 48 घंटे के भीतर हुई दूसरे हिंदू कर्मचारी की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने घाटी में सभी जगहों पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. साथ ही आज जम्मू की ओर सामूहिक पलायन करने का फैसला लिया है. उन्होंने सभी साथियों से क़ाजीगुंड में नवयुग टनल के पास एकत्रित होने को कहा है.

चंपावत उपचुनाव के नतीजे आज

चंपावत उपचुनाव के नतीजे आज

आज उत्तराखंड की चंपवात विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे. इस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने यहां सीएम धामी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म रिलीज

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म रिलीज

अभिनेता अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले ही कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details