सीएम का बीकानेर दौरा
आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे सीएम गहलोत. साथ ही सीएम गहलोत हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर भी जाएंगे. मुख्यमंत्री गहलोत विशेष विमान या हेलीकॉप्टर से संभाग में पहुंचेंगे.
बदली सरकारी अस्पतालों की टाइमिंग
बदली सरकारी अस्पतालों की टाइमिंग आज यानी1 अक्टूबर से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का समय बदल (Hospitals timings change from 1st October) जाएगा. अब ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में ओपीडी समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें
1 अक्टूबर, 2022 यानी आज से उत्तर पश्चिम रेलवे की 227 ट्रेनों का समय बदलेगा. ट्रेनों की नई समय सारणी लागू होने से ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन (Change in trains running time) होगा. विद्युतीकरण के चलते ट्रेनों की औसत गति बढ़ेगी. इससे समय में 100 मिनट तक की बचत होगी.
मौसम अपडेट: उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना
उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने आज उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार आज उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शेष संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
5G सेवाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी में Indian Mobile Congress (IMC) का उद्घाटन करते हुए 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे.
शाह का J&K दौरा
भाजपा के सूत्रों ने जानकारी दी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 1 और 2 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. सूत्रों की मानें तो इस दौरे में वह पहाड़ी भाषी समुदाय के लिए आरक्षण की घोषणा कर सकते हैं. इसके साथ ही अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेंगे.
अरविंद-मान गुजरात में
दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ गुजरात में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
आज से फेसबुक पर ये सुविधा बंद
आज से फेसबुक पर ये सुविधा बंद फेसबुक ने नेबरहुड नामक एक नई हाइपरलोकल सुविधा को बंद करने की घोषणा की है जो लोगों को पड़ोसियों से जुड़ने, स्थानीय समुदाय में भाग लेने और आस-पास के नए स्थानों की खोज करने में मदद करने के लिए एक समर्पित स्थान प्रदान करती है. फेसबुक ने कहा कि वह 1 अक्टूबर को अपने नेबरहुड (facebook neighborhood hyperlocal feature) का परीक्षण समाप्त कर देगा, जिसके बाद यह फीचर (facebook hyperlocal feature) उपलब्ध नहीं होगा.
विमेंस एशिया कप
इंडियन क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ आज विमेंस एशिया कप का पहला मुकाबला खेलेगी. बांग्लादेश के सिलहट महिला टी20 एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022) का आगाज होगा. एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मलेशिया हैं.
मां कात्यायनी की आराधना आज
मां कात्यायनी की आराधना आज शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है. इनकी पूजा के प्रभाव से कुंडली में विवाह योग भी मजबूत होता है.