राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के 4 खिलाड़ियों का दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ चयन - cricket news

बैंगलुरु में आयोजित होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए राजस्थान के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अगस्त से होनी है.

rca news jaipur

By

Published : Aug 6, 2019, 11:52 PM IST

जयपुर.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए राजस्थान के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह टूर्नामेंट बैंगलुरु में 17 अगस्त से 8 सितंबर तक होना है.

राजस्थान के 4 खिलाड़ियों का दिलीप ट्रॉफी के लिए चयन

भले ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दिन अच्छे नहीं चल रहे हों, लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी अपने दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीमों में लगातार जगह बना रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से दिलीप ट्रॉफी के लिए राजस्थान के चयनित खिलाड़ियों में राहुल चाहर, अनिकेत चौधरी, तनवीर उल हक और महिपाल लामरोर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव 7 अगस्त को जयपुर में

राहुल चाहर वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. वहीं राजस्थान रणजी टीम के कप्तान महिपाल अनिकेत चौधरी और तनवीर उल हक पिछले रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. दिलीप ट्रॉफी में अनिकेत चौधरी इंडिया ब्लू ,तनवीर उल हक, राहुल चाहर इंडिया ग्रीन और महिपाल इंडिया रेड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details