जयपुर.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए राजस्थान के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह टूर्नामेंट बैंगलुरु में 17 अगस्त से 8 सितंबर तक होना है.
भले ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दिन अच्छे नहीं चल रहे हों, लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी अपने दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीमों में लगातार जगह बना रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से दिलीप ट्रॉफी के लिए राजस्थान के चयनित खिलाड़ियों में राहुल चाहर, अनिकेत चौधरी, तनवीर उल हक और महिपाल लामरोर शामिल हैं.