राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान के NCC कैडेट्स ने फ्लैग एरिया में हासिल किया पहला स्थान, श्रेष्ठा बेस्ट कैडेट - Best cadet award 2022

दिल्ली में कैंप, गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में भाग लेकर वापस लौटे कैडेट्स का आज जयपुर में सम्मान​ किया गया. कैडेट श्रेष्ठा माथुर को बैस्ट कैडेट मैडल (Best cadet award 2022) मिला है. जबकि 5 कैडेट्स को डीजी कमेंडेशन कार्ड मिला है.

श्रेष्ठा माथुर को बेस्ट कैडेट अवार्ड
श्रेष्ठा माथुर को बेस्ट कैडेट अवार्ड

By

Published : Jan 31, 2022, 6:52 PM IST

जयपुर.एनसीसी महानिदेशालय की ओर से दिल्ली में आयोजित कैंप, गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में शामिल (NCC cadets in Republic Day parade in Delhi) होकर लौटे कैडेट्स का आज जयपुर में सम्मान किया गया. राजस्थान निदेशालय के कैडेट्स ने फ्लैग एरिया में प्रथम स्थान, आरडीसी में तीसरा स्थान और ऑल ओवर आठवां स्थान हासिल किया है. श्रेष्ठा माथुर को बैस्ट कैडेट मैडल मिला है. जबकि 5 कैडेट्स को डीजी कमेंडेशन कार्ड मिला है.

एनसीसी के राजस्थान निदेशालय के उप महानिदेशक एयरकमोडोर ललित कुमार जैन ने बताया कि एनसीसी महानिदेशालय की ओर से दिल्ली में आयोजित कैंप, गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में राजस्थान निदेशालय के 57 कैडेट्स शामिल हुए. जिनके जयपुर लौटने पर पर स्वागत और सम्मान किया गया.

पढ़ें:डूंगरपुर: एनसीसी कैडेट्स को सैन्य गतिविधियों की दी गई ट्रेनिंग, परेड और शस्त्र चलाने का भी दिया प्रशिक्षण

उन्होंने बताया की राजस्थान निदेशालय के कैडेट्स ने राजपथ मार्च, गार्ड ऑफ ऑनर, लाइन एरिया, फ्लैग एरिया, प्रधानमंत्री रैली, बेस्ट कैडेट जैसी प्रतियोगिताओ में भाग लिया. राजस्थान निदेशालय के कैडेट्स ने फ्लैग एरिया में प्रथम स्थान, आरडीसी में तीसरा स्थान, ऑलओवर आठवां स्थान प्राप्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details