राजस्थान

rajasthan

प्रदेश के 6 नगर निगमों में 5 अप्रैल को होगा मतदान, 7 अप्रैल को होगी मतगणना

By

Published : Mar 12, 2020, 7:08 PM IST

प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और कोटा में नवगठित 6 नगर निगमों में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया. इन 6 नगर निगमों के लिए 5 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.

nagar nigam election, nagar nigam chunav
6 नगर निगम में 5 अप्रैल को मतदान

जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के जयपुर, जोधपुर व कोटा के छह नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के नगर निगम के आम चुनाव की घोषणा गुरुवार को की. इन 6 नगर निगम में 5 अप्रैल को मतदान होगा.

6 नगर निगमों में चुनाव की तारीखों का एलान

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की.

  • 19 मार्च को लोक सूचना जारी की जाएगी.
  • 23 मार्च तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे.
  • नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने का समय सुबह 10:30 से 3:00 बजे तक का रहेगा.
  • 22 मार्च रविवार को नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे.
  • नामांकन पत्रों की जांच 24 मार्च को होगी.
  • 26 मार्च नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी.
  • 27 मार्च को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा.
  • 5 अप्रैल रविवार को सभी छह नगर निगम में मतदान कराया जाएगा.
  • मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक का रहेगा
  • 7 अप्रैल को मतगणना की जाएगी.

महापौर के लिए 8 अप्रैल को लोक सूचना जारी

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि महापौर के लिए 8 अप्रैल को लोक सूचना जारी की जाएगी. 9 अप्रैल नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि रहेगी. 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 अप्रैल नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. 13 अप्रैल को ही नामांकन पत्र वापस लेने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा और 16 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. मतदान का समय 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा. 16 अप्रैल को मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी.

पढ़ें:Corona का इलाज SMS अस्पताल में 'मुमकिन', इटली की एक मरीज को किया कोरोना मुक्त

पीएस मेहरा ने बताया कि उप महापौर के लिए निर्वाचन की तिथि 17 अप्रैल रहेगी. इसके लिए सुबह 10:00 बजे बैठक शुरू होगी 11:00 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किए जाएंगे. सुबह 11:30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी. दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन वापस लिए जाएंगे और यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details