जयपुर.राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड कार्यालय में बोर्ड के सदस्यों की अहम बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में राजस्थान की वक्फ जायदाद (Decision in Muslim Waqf Board meeting in Jaipur) को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में दरगाह मस्जिदों सहित अन्य जगहों की 150 से ज्यादा कमेटियों में बदलाव किया गया.
कुछ कमेटियों के बदलाव को लेकर सदस्य रजामंद नही हुए. वक्फ जायदाद को खुर्द बुर्द होने से बचाने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खानू बुधवाली ने कहा कि सदस्यों ने अच्छा काम करने का दावा किया है. हम लोगों ने वक्फ जायदाद को लेकर काफी अहम फैसले भी लिए हैं. बुधवाली ने कहा कि कमेटियों में वकील भी होने चाहिए ताकि कमेटियों के संबंध में लीगल एडवाइज लेने में स्थानीय स्तर पर कोई दिक्कत ना हो और आसानी से समस्या का समाधान हो सके.