जयपुर. लंबे इंतजार के बाद राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. 17 अगस्त को मुतवल्ली, सांसद और विधायक कोटे के लिए चुनाव होंगे. यह चुनाव जयपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में होंगे. हालांकि, चेयरमैन के चुनाव के लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वक्फ बोर्ड के चुनाव की जानकारी राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल ने दी.
बता दें, मुतवल्ली मेंबर का चुनाव 177 मतदाता करेंगे. चुनाव के लिए 7 दिन के अंदर, मतदाता सूची प्रकाशन होने के बाद आपत्तियां मांगी जा रही हैं. वक्फ बोर्ड की तरफ से मतदाता सूची पहले ही जारी हो चुकी है.
9 विधायक, विधायक कोटे के मेंबर का चुनाव करेंगे. वहीं, तीन लोग सांसद कोटे के मेंबर का चुनाव करेंगे. वक्फ बोर्ड में राज्य से सांसद के लिए एक मुस्लिम सदस्य, विधानसभा के एक सदस्य, राज्य के बार काउंसिल के एक मुस्लिम सदस्य और एक लाख या उससे अधिक की वार्षिक आय वाले वक्फ के मुतवल्ली के दो सदस्यों का चुनाव होना है.