जयपुर.राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में होने वाले चुनाव में प्रचार का मंगलवार अंतिम दिन है. मंगलवार शाम 5 बजे प्रदेश के सभी 90 निकायों में प्रचार का शोर थम जाएगा. इससे पहले सत्ताधारी दल कांग्रेस, भाजपा प्रचार में अपना पूरा दमखम लगाते हुए दिखाई देंगे.
कांग्रेस पार्टी ने करीब 300 वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं... सत्ताधारी दल कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस पार्टी सत्ता में है और हाल ही में हुए 12 जिलों के 50 निकाय चुनाव में उन्हें ऐतिहासिक सफलता मिली थी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी पर यह दोहरा दबाव होगा कि वह भाजपा का गढ़ माने जाने वाले शहरी वोटर पर एक बार फिर से अपनी पकड़ दिखा सके. प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी केवल डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे.
कांग्रेस ने करीब 300 वार्ड में नहीं उतारे प्रत्याशी...
20 जिलों में होने वाले 90 निकायों के चुनाव में इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने करीब 300 वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. मतलब साफ है कि निर्दलीयों में से जो जीतेगा उसे पार्टी अपने साथ सम्मिलित करेगी. जहां पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारे, उनमें टोंक जिले का मालपुरा, बीकानेर का नोखा और अजमेर जिले के निकायों के कुछ वार्ड शामिल है. यहां कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी ज्यादा होने के चलते रणनीति के तहत पार्टी का सिंबल नहीं दिया है.
पढ़ें:राजस्थान के 90 नगर निकायों में आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 28 को होगा मतदान
28 को मतदान, 31 को होगी मतगणना...
प्रचार थमने के बाद 3 जनवरी को 20 जिलों के 90 निकायों में मतदान होगा. 31 जनवरी को निकायों में मतगणना होगी और निकाय पार्षदों का चयन होगा. इन निकायों में 30 लाख 28 हज़ार 544 मतदाता अपना मतदान करेंगे. इनमें से 15 लाख 47 हज़ार 974 पुरुष और 14 लाख 80 हज़ार 514 महिला मतदाताओं के साथ ही 56 अन्य मतदाता भी शामिल है. 20 जिलों के 90 निकायों में कुल 9930 उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमाने जा रहे हैं. वार्ड पार्षदों के नतीजों के बाद सभी निकायों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए 3 फरवरी को अध्यक्ष पद का नामांकन होगा. 7 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा, तो 8 फरवरी को उपाध्यक्ष पदों के लिए.
इन 20 जिलों में होना है निकाय चुनाव...
प्रदेश के 20 जिलों में एक नगर निगम , 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका में 28 जनवरी को मतदान होना है. इन जिलों में अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर ,जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली ,राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले शामिल है.